BIJAPUR. रविवार शाम सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर नक्सलियों के हमले की खबर आ रही है। बताया गया है कि गोलीबारी के बीच नक्सलियों ने स्नाइपर गन से हमला किया, जिसमें एक एसआई को गोली लगी है। उसे बीजापुर अस्पताल लाया गया है। इसके साथ ही जिले समेत बस्तर संभाग में हड़कंप मच गया है।

घटना बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र की है। यहां रविवार की शाम पुलिस की एक टीम सर्चिंग पर निकली थी। अभी वे ग्राम चिनागेलुर में पंचायत भवन के पास पहुंचे थे, तभी नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। पुलिस के जवान कोई जवाबी हमला कर पाते या संभल पाते उससे पहले ही दनादन गोलियां बरसने लगी। खास ये कि नक्सली स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे थे। इसी बीच तर्रेम थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी को गोली लग गई। ऐसे में उन्हें तत्काल पुलिस की एक टीम ने अस्पताल के लिए रवाना किया तो बाकी बल सदस्यों ने जवाबी फायरिंग शुरू की जिससे नक्सली भाग खड़े हुए।
वहीं जंगल के रास्ते घायल एसआई को तर्रेम लाया गया, जहां से एंबुलेंस के जरिए उन्हें बीजापुर के लिए रवाना किया गया। आपको बता दें कि तर्रेम से जिला मुख्यालय बीजापुर की दूरी 55 किलोमीटर है। इस बीच एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवारना ने भी गोलीबारी और एसआई के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
हार्डकोर नक्सल इलाका है तर्रेम
बीजापुर जिले का तर्रेम थाना क्षेत्र सघन वनाें से घिरा हुआ है, जहां हार्डकोर नक्सलियों का ठिकाना है। यहां उनका खासा दहशत है। वे आए दिन इस तरह की हरकतें करते हैं। इधर, बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इस घटना के बाद कोबरा 210 बटालियन और एसटीएफ की ओर से पूरे इलाके में सर्चिंग की जा रही है।
आईईडी ब्लास्ट में बाल-बाल बचने की सूचना
इस बीच खबर ये भी है कि नक्सलियों ने मौके पर आईईडी ब्लास्ट भी किया है, जिसेमं सीआरपीएफ के कुछ अफसर बाल-बाल बचे हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। साफ है कि नक्सली बड़े हमले की फिराक में थे और आने वाले दिनों में भी वे किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।





































