BARAMATI. महाराष्ट्र के बारामती से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने मां की पेंशन के लिए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले मां और बेटे में बहस होती है फिर गुस्से में आरोपी ने उस पर हमला कर दिया।







इस घटना के वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि पहले आरोपी अपनी मां से पेंशन को लेकर बहस करता है और फिर पास में पड़े लड़की के टुकड़े से महिला के सर पर वार कर देता है। आरोपी नशे की हालत में लग रहा था क्योंकि हमला करते ही वो खुद को संभल नहीं पाया और जमीन में गिर गया।
जांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अपनी मां से पेंशन के पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन महिला ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। जिससे आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने पास में पड़े लकड़ी के एक बड़े टुकड़े को उठाकर महिला के सिर पर मार दिया। हमले में महिला के सर में चोट आई है। वीडियो ने महिला को दर्द से कराहते देखा जा सकता है। घायल महिला को उसके पड़ोसी अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।































