Mumbai. साल 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद जाह्नवी आज एक खास मुकाम पर पहुंच गई हैं। जाह्नवी के बाद अब उनकी बहन खुशी कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। वहीं इससे पहले जाह्नवी अपनी छोटी बहन को खास सलाह दी है।
बता दें कि खुशी कपूर जल्द ही जोया अख्तर के अपकमिंग प्रोजेक्ट द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। खुशी के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

हालांकि, यह सलाह प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ से जुड़ी है। जाह्नवी ने कहा कि उन्होंने अपनी बहन से कहा है कि कभी भी किसी अभिनेता को डेट न करें। अब क्या जाह्नवी ने यह सलाह अपने अनुभव के बारे में कही है।
डेट क्यों नहीं करना है के सवाल पर दिया यह जवाब

फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब जाह्नवी से पूछा गया कि वह अपनी बहन को क्या खास सलाह देना चाहेंगी। इस पर उन्होंने कहा, “कभी भी किसी एक्टर को डेट न करें। मुझे लगता है कि मैं जिस तरह से ज्यादा खुश हूं, वह हमारे लिए बेहतर है।”

जाह्नवी के इस बयान से ऐसा लग रहा है जैसे वो पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। इसके अलावा जाह्नवी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि खुशी को अपनी कीमत पता चले, चाहे कोई भी आपको सोशल मीडिया पर कुछ भी कहे। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।”



































