KANPUR. विश्व में सबसे अधिक यूज किया जाने वाला सर्च इंजन गूगल (google search engine) है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को आप इसकी मदद से खोज सकते हैं। वहीं अगर बात चीन और रूस की जाए तो यह देश स्वदेशी सर्च इंजन का प्रयोग करते हैं। भारत में भी कई तरीके के सर्च इंजन बनाए गए लेकिन वो सफल नहीं हो सके हैं।
कानपुर विश्वविद्यालय की इनक्यूबेटेड कंपनी ने अत्याधुनिक स्वदेशी सर्च इंजन बनाकर तैयार किया है। जिसका नाम भारत सर्च रखा है, जो यूजर को बेहतर डाउनलोड व अपलोड की सुविधा देगा। कानपुर विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में स्नातक करने वाले तुषार त्रिवेदी ने बताया कि पढ़ाई करने के दौरान ही प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत टेक के नाम से अपनी एक कंपनी तैयार की थी। इससे पहले वो एचबीटीयू से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर चुके है। 2 साल मेहनत करने के बाद उन्होंने एक स्वदेशी सर्ज इंजन तैयार किया किया है। जल्द ही यूजर इसका जल्द से जल्द फायदा भी उठा सकेंगे।
तुषार ने आगे बताया कि हाल ही में भारतटेक डॉट कॉम नाम से अपनी एक वेबसाइट भी लांच की है। उन्होंने कहा इस सर्च इंजन को विकसित करने के लिए अभी वो अपने पास से ही इसके लिए फंडिंग कर रहे थे। लेकिन अब स्टार्टअप इंडिया और स्टार्ट इन यूपी में यह कम्पनी पंजीकृत हो गई है।
तुषार के साथ इस कंपनी में सहयोगी के तौर पर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर एकांशु पांचाल Officer ) और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनुभा यादव के साथ-साथ 25 लोग काम कर रहे है। कंपनी के सभी लोग मिलकर भारत सर्च इंजन और उसके एप्लीकेशन को सरल बनाने के लिए एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की तकनीक पर काम कर रहे है। जैसे ही सर्च इंजन ओपेन होगा दुनिया भर की खबरें अपने आप मिलनी शुरू हो जाएंगी।


































