BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उसका पति 50 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था। इसके साथ ही वह मुझ पर वाइफ स्वैपिंग पार्टी में जाने के लिए दबाव बना रहा था।
मना करने पर मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताणित किया। 21 साल की नव विवाहिता किसी तरह बीमारी का बहाना बनाकर बीकानेर से अपने मायके पहुंची। यहां आकर उसने परिवार को आप बीती बताई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे।
भोपाल की एसीपी निधि सक्सेना ने कहा, ”कोहेफिजा इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला की शादी जून 2022 में बीकानेर के एक फाइव स्टार होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत एक युवक से हुई थी।’
उन्होंने कहा, ”शादी के बाद से ही आरोपी पति पत्नी पर 50 लाख रुपए दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। पति ने कहा कि यह रकम उसे उसे घर बनाने के लिए चाहिए। पीड़िता की काफी देर तक काउंसलिंग की गई। उसके बाद ही वह आरोपी पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तैयार हुई।
एसपी ने आगे कहा, “पीड़िता के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 377, 498ए और आरोपी के खिलाफ दहेज निषेध दर्ज किया गया था। अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए टीम बीकानेर भेजी गई है।”
नवविवाहित पीड़िता ने एसीपी निधि सक्सेना को बताया, ”पति लगातार पैसे की मांग कर रहा था। ऐसा न करने पर कहता था कि वह हाई प्रोफाइल सोसायटी से आता है। वह नई पीढ़ी का लड़का है। उसकी सोसायटी में पत्नी की अदला-बदली का खेल होता है। मना करने पर उसने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।”