CHENNAI । देशभर में दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कर्मचारियों को पहले से ही बोनस और दिवाली गिफ्ट मिलना शुरू हो चुके हैं। ऐसे में इस बार भी एक दिल को खुश करने वाली खबर दिलदार मालिक की खबर चेन्नई से आ रही है। उसने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में कार और बाइक दी है।
दिवाली के तोहफे के रूप में कार और बाइक पाकर कर्मचारी भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि उन्हें ऐसे तोहफे की उम्मीद नहीं थी। इससे कर्मचारियों में काम को लेकर उत्साह बढ़ा है। ज्वैलरी शॉप के मालिक जयंती लाल ने अपने 10 कर्मचारियों को कार और 20 कर्मचारियों को बाइक गिफ्ट की है।

कर्मचारियों के जीवन में कुछ नईं यादें जोड़ेगा यह तोहफा
उन्होंने कहा कि यह उपहार उनके काम को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनकी जिंदगी में कुछ खास यादें भी जोड़ेगा। जयंत लाल कहते हैं कि ये उनके कर्मचारी नहीं उनका परिवार हैं। इन लोगों ने व्यवसाय के सभी उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है।

इससे मैंने अच्छा मुनाफा कमाया। इसलिए मैं उन्हें इस तरह का सरप्राइज देकर उन्हें अपने परिवार की तरह ट्रीट करना चाहता था। दुकान के मालिक का कहना है कि वह अपने कर्मचारियों के काम को लेकर दिल से खुश हैं। हर मालिक को अपने कर्मचारियों को उपहार देकर उनका सम्मान करना चाहिए।

गुजरात के हीरा कारोबारी भी आ चुके हैं चर्चा में
बताते चलें कि इससे पहले गुजरात के हीरा कारोबारी भी कर्मचारियों को कार गिफ्ट देकर सुर्खियों में आ गए थे। हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक सावजीभाई ने 2013 में इस ट्रेंड की शुरुआत की थी। तब उन्होंने अपने 1,260 कर्मचारियों को गाड़ी गिफ्ट में दी थी।





































