TIRANDAJ DESK. उत्तरप्रदेश के रायबरेली से एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक मोटा अजगर सांप बच्चों के स्कूल बस में घुस गया था। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला रायबरेली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल का है। यहां की स्कूल बस में एक मोटा अजगर घुस गया था। घटना रविवार की है, स्कूल में अवकाश होने के कारण स्कूल की सभी बसें खड़ी थी। एक बस समीप के गांव में खड़ी थी, तभी उसमें एक मोटा अजगर सांप बस में घुस जानें के कारण बस चालकों में हड़कंप मच गया।

दरअसल ग्रामीणों ने बस के अंदर एक मोटे अजगर सांप को घुसते देख लिया था, उन्होंने इसकी सूचना तत्काल बस चालकों को दी, स्कूल प्रबंधन को पता चलने के बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी। प्रशासन को सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उस मोटे अजगर सांप को बस से बाहर निकाल लिया। साथ ही उस अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।




































