BHILAI. छत्तीसगढ़ में चल रही ED की कार्रवाई के बीच एक शातिर ने भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर को चूना लगाने की कोशिश की। शातिर ने पहले खुद को स्वास्थ्य विभाग का अफसर बताया। बाद में जब उसे फोन लगाया गया तो उसने बताया कि वह अभी रेड में है। चूँकि छत्तीसगढ़ में इन दिनों ED की रेड चल रही है। ऐसे में शातिर ने एक तरह से खुद को ED से जोड़ने की कोशिश की। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फर्जी अफसर की तलाश शुरू कर दी है।

सुपेला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मामला 11 अक्टूबर की दोपहर का है। स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय गोयल द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार दोपहर में जब वे अपने चैम्बर में थे, तभी एक व्यक्ति उनके चैम्बर में जबरन आ धमका। इस झांसेबाज ने खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का अफसर बताते हुए कहा कि अस्पताल की बहुत शिकायत मिल रहीं हैं। मैं अस्पताल में ताला लगवा सकता हूँ और आपको जिंदगी भर जेल में सड़वा दूंगा।
करवा चौथ की खरीदी ने राज्य पुलिस सेवा के अफसर की पत्नी को मुश्किल में डाला, ED के हिरासत में लेने की चर्चा
https://tirandaj.com/purchase-karva-chauth-put-wife-state-police-service-officer-trouble-talks-taking-ed-custody/

शातिर की बातें सुनकर डॉ. गोयल सकते में आ गए। शिकायत के अनुसार खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का अफसर बताने वाले ने कहा कि अगर इससे बचना चाहते हो तो 5 लाख रुपये दे दो। शातिर ने रौब दिखाते हुए डॉ. संजय गोयल का नंबर ले लिया और अपना नंबर भी दे दिया। इसी बीच अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दीपक वर्मा भी आ गए। उन्होंने जब माजरा जानने की कोशिश की तो शातिर ने कहा की उसने डॉ. संजय गोयल को सारी बात बता दी है। हम जल्दी ही मिलेंगे।
बड़े-बड़े IAS के साथ पुलिस आरक्षक भी लपेटे में, जानें कौन है
https://tirandaj.com/along-with-big-ias-police-constable-also-under-wraps/

फोन किया तो बोला- रेड में हूँ
बताते हैं कि शातिर के जाने के बाद जब उसे फोन लगाया गया तो उसने बताया कि वह रेड में है और अभी बात नहीं कर सकता है। बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। ऐसे में शातिर ने खुद को ED का अफसर बताने की कोशिश की। हालाँकि इस बारे में जब सुपेला थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने मामले को संवेदनशील बताकर चुप्पी साध ली।
ED के लपेटे में आए अफसर की पत्नी की दुर्ग में की गई ज्वेलरी की खरीदी चर्चा में
https://tirandaj.com/purchase-jewelery-done-durg-officers-wife-who-came-under-wraps-ed-again-discussion/






































