WASHINGTON. एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और उनकी ट्विटर डील सुर्खियों में है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को शुक्रवार 28 अक्टूबर तक Twitter अधिग्रहण का सौदा पूरा करना है। इस बीच मस्क हाथ में बाथरूम सिंक लिए फ्रांसिस्को स्थित Twitter Inc. के मुख्यालय पर पहुंच गए।
मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथों में एक सिंक नजर आ रहा है. मस्क ने इसे कैप्शन दिया ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’ दिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि अंग्रेजी में “let that sink in!” को एक मुहावरे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब इसे ठीक से और पूरी तरह से समझ लें। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने ऐसा यह जताने के लिए किया कि अब ट्विटर उनका हुआ।
Entering Twitter HQ – let that sink in! pic.twitter.com/D68z4K2wq7
— Elon Musk (@elonmusk) October 26, 2022
दूसरी ओर, Elon Musk ने अपने ट्विटर प्रोफाइल का बायो बदल दिया है। इससे साफ है कि मस्क ट्विटर को खरीद रहे हैं। आपको बता दें कि मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर डील को लॉक करने का वादा किया है।
ब्लूमबर्ग न्यूज ने मंगलवार को बताया कि बैंकरों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में एलन मस्क ने शुक्रवार तक अपने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण को लॉक करने का वादा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मस्क को फंड ट्रांसफर करने के अंतिम चरण में बैंकों ने अंतिम क्रेडिट समझौता पूरा कर लिया है और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में हैं।