RAIPUR. ED की टीम प्रदेश में धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही है। ED पहले अलसुबह IAS के मायके और उनके चचेरे भाई के घर पहुंची। वहीं अब कार्रवाई को और आगे बढ़ाते हुए ED की टीम IAS के परिजनों के फॉर्म हाउस पहुंच गई है। विशालकाय फॉर्म हाउस को IAS के कलेक्टर बनने के बाद खरीदने की चर्चा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम दोपहर को महासमुंद जिले के बागबाहरा क्षेत्र में दबिश दी। बताया जा रहा है कि यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर कमलीदादर क्षेत्र में IAS रानू साहू के परिजनों के नाम पर फॉर्म हाउस है। विशालकाय फॉर्म हाउस करीब 60 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। चर्चा है कि यह फॉर्म हाउस IAS रानू साहू के पिता अरुण साहू, पीयूष और पंकज साहू के नाम से संचालित होता है। चर्चा है कि पिता अरुण और दोनों भाइयों ने IAS रानू साहू के कलेक्टर बनने के बाद खरीदा था। सूत्र बता रहे है कि जमीन से जुड़े कई इनपुट्स मिलने के आधार पर ED की टीम ने यहां दबिश दी है। वहीं यहां उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मिले दस्तावेजों को खंगाला भी जा रहा है।
वहीं इससे पहले ED की टीम ने अल सुबह IAS रानू साहू के मायके में छापा मारा था। गरियाबंद जिले के पांडुका स्थित IAS रानू साहू के मायके में उनकी माता और गरियाबंद जिला पंचायत की सदस्य लक्ष्मी साहू के निवास में छापा मारा गया था। इसी क्षेत्र में रानू साहू के चचेरे भाई और गरियाबंद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू के निवास पर भी ED की टीम ने सुबह दबिश दिया है। दूसरी ओर ED की टीम गुरुवार दोपहर भिलाई भी पहुंची। यहां एक अधिकारी के निवास में ED जांच कर रही है।