JANJGIR. पोर्न साइट्स पर बच्चों के अश्लील व आपत्तिनजक वीडियो अपलोड करना ही सबसे बड़ा गुनाह है। ऐसा नहीं कि वीडियो बनाने वाला क्राइम करने पर ही सजा मिलेगी। ये बात केंद्रीय गृह मंत्रालय से आई रिपोर्ट और फिर जांजगीर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है। जी हां, अधिकांश आरोपी किसी पोर्न साइट से वीडियो डाउनलोड करते थे और दूसरे साइट पर अपलोड कर देते थे। चिंता की बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं, जो पैसे कमाने के लालच में ऐसा अपराध कर बैठे। 
एनसीआरबी यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की एक टीम सभी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर नजर रखती है कि कहीं बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो और फोटो तो अपलोड नहीं किया जा रहा है। उन्हें जैसे ही पता चलता है कि बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो या आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड किया गया है, टीम इसे इंटरनेट से हटाने के काम में लग जाती है। इसके साथ ही इसे अपलोड करने वालों की जानकारी संबंधित राज्य को भेजी जाती है।
राज्य की इकाई संबंधित जिलों में इसकी सूचना देती है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कही जाती है। इसी तरह के 25 अलग-अलग मामलों की जानकारी जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस को दी गई थी। इसमें बताया गया था कि बीते अगस्त महीने में ही ऐसा कृत्य किया गया है। जांच से स्पष्ट हुआ कि जिले के डभरा थाना क्षेत्र में पांच, जांजगीर में पांच, सक्ती में दो, मुलमुला में दो, चांपा में दो, पामगढ़ में एक, शिवरीनारायण में एक, हसौद में एक, बाराद्वार में एक, जैजैपुर में एक और बलौदा में एक मामला इस तरह का आया है।
संबंधित थानों में अपराध दर्ज किया गया और इस गतिविधि को अंजाम जिस मोबाइल नंबर से दिया गया था उनकी जांच की गई। इस तरह कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में से दो नाबालिग निकले। वहीं सभी के खिलाफ आईटी एक्ट व चाइल्ड पोर्नोग्राफी के तहत मामला दर्ज किया गया है।