तीरंदाज न्यूज. अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन की हिट फिल्म दृश्यम की दूसरी किस्त दृश्यम 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस क्राइम मिस्ट्री फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू आमने-सामने हैं। कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां से आखिरी पार्ट में खत्म हुई थी। विजय सलगांवकर और उनके परिवार की नींद हराम करने के लिए इस बार तब्बू एक बार फिर मां के रोल में लौटी हैं।

क्या जुर्म कबूल करेंगे विजय सालगांवकर
दृश्यम फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म का थ्रिल कंटेंट दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा, यही वजह है कि दर्शक लंबे समय से दृश्यम के दूसरे भाग के हर एक अपडेट के लिए उत्साहित हैं। अब दृश्यम 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी जबरदस्त है, ट्रेलर में फिल्म के थ्रिल और सस्पेंस फैक्टर को ठीक उसी तरह दिखाने की कोशिश की गई है, जैसा इसके पहले पार्ट में देखा गया था।

ट्रेलर की शुरुआत विजय सालगांवकर द्वारा निभाए गए अजय देवगन के डायलॉग्स से होती है। इस डायलॉग में वे कहते हैं- ‘सत्य एक पेड़ के बीज की तरह होता है, आप इसे कितना भी गाड़ दो, वह निकल ही आता है।’ इस डायलॉग को देखकर लगता है कि विजय सालगांवकर का इकबालिया बयान लिया जा रहा है। तो क्या विजय सालगांवकर अपना गुनाह कबूल करेंगे? इस सवाल का जवाब फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट और क्लाइमेक्स प्लॉट होगा।

अक्षय खन्ना की एंट्री दमदार
इस बार दृश्यम 2 की कहानी के अनुसार, मीरा के बेटे सैम की मौत के पीछे के रहस्य को सुलझाने के लिए अभिनेता अक्षय खन्ना जिम्मेदार होंगे। ट्रेलर में अक्षय खन्ना की मौजूदगी फिल्म के रोमांच को और बढ़ा रही है। जांच अधिकारी की भूमिका में अक्षय खन्ना बहुत प्रामिसिंग लग रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तब्बू यानी मीरा ने अपने बेटे सैम की लाश को ढूढ़ने और उसके कातिल का पता लगाने की पूरी कोशिश की है।





































