RAIPUR. दिवाली 2022 का समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, इसकी तैयारियां तेज होती जा रही हैं। घर में साफ-सफाई से लेकर लाइट्स लगाने और खरीदारी का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच बॉलीवुड में भी एक्टर्स के घरों में दिवाली का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। आयुष्मान खुराना ने 16 तारीख को अपने घर में दिवाली की पार्टी की थी. अगर आप भी सेलिब्रिटिज की तरह ही अपने घर पर दिवाली की पार्टी करना चहते हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं कि इसकी शुरुआत कैसे करें।
तैयारियों को लेकर क्या-क्या करना होगा। किन-लोगों को बुलाना है और किन छोटी-छोटी बातोंं का ध्यान रखना है, तो हम आपकी इस परेशानी इस आर्टिकल के जरिये दूर कर देंगे…
किसी भी पार्टी को मजेदार बनाने के लिए आपके पास एक थीम होनी चाहिए। ऐसा करने से सभी का एक्साइटमेंट बढ़ जाता है। आप इसे बहुत आसानी से सेट कर सकते हैं। आप किसी कलर पर, किसी ड्रेस पर जैसे ट्रेडिशनल, एथनिक या कपड़ों का प्लान कर सकते हैं। फूलों से घर को सजा सकते हैं।

मेहमानों को भेजें इन्विटेशन
इसके बाद दूसरा अहम काम है कि आप इस पार्टी में किन लोगों को बुलाना चाहते हैं। सबसे पहले उनके नामों की सूची बना लें। इसके बाद उन्हें इनवाइट करें। पार्टी वाले दिन दो-तीन घंटे पहले कंफर्म कर लें कि कौन-कौन आ रहा है।
ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि आपको कितने लोगों के लिए खाने-पीने की तैयारी करनी है। इससे आपका काम आसान हो जाएगा और खाना भी वेस्ट नहीं जाएगा।

मेन्यू सेट कर लें
पार्टी के समय के हिसाब से मेन्यू को सेट कर लें। मसलन अगर आप लंच टाइम पर लोगों को बुला रहे हैं, तो मेन कोर्स रखें। शाम को बुला रहे हैं, तो हाई टी का प्लान कर सकते हैं। वहीं, अगर रात में पार्टी करने जा रहे हैं, तो पार्टी में स्नैक आइटम ज्यादा रखें। मेन्यू को ज्यादा ओवरलोड न करें। 1 वेलकम ड्रिंक, 2 से 4 स्नैक्स लें और मेन कोर्स में एक सब्जी, रोटी, दाल या छोले और पुलाव रखें।

गेम्स और गिफ्ट पहले से तैयार करें
दिवाली पार्टी को मजेदार बनाने के लिए गेम्स बहुत जरूरी हैं। इससे पार्टी दिलचस्प होगी। इसके लिए गेम्स और जीतने वाले गिफ्ट्स को पहले से सेट कर लें, ताकि पार्टी के दौरान कोई परेशानी न हो। आप अपनी और गेस्ट की पसंद के गेम्स की प्लानिंग कर सकते हैं, जैसे म्यूजिकल चेयर वगैरह।
यहां एक बात और ध्यान देने वाली है कि जरूरी नहीं है कि पार्टी में आए लोगों को आप महंगे तोहफे ही खरीदकर दें। आपके छोटे-छोटे गेस्चर मेहमानों को ढेर सारी खुशियां दे सकते हैं। आप अपने हाथों से बनाई मिठाई या हल्के फुल्के गिफ्ट आइटम पैक करके गेस्ट्स को दे सकते हैं।


































