BHILAI. भिलाई स्टील प्लांट में लोहा चोरी का मामला सामने आया है। वैसे यह कोई नई बात नहीं है। आए दिन बीएसपी में लोहा चोरी की वारदात सुनने और पढ़ने को मिल ही जाती है। ताजा मामले में भाजपा पार्षद हरिश नायक (वार्ड-37) और डुंडेरा पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर (वार्ड-35) ने जोरातराई के ग्रामीणों ने के साथ मिलकर लोहा चोरी करने वाले गिरोह की एक गाड़ी को पकड़ा है। लोहा महिंद्रा डीआई वाहन में ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों और पार्षदों ने आरोप लागते हुए कहा कि इस इलाके से भिलाई स्टील प्लांट में लगातार लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।
वहीं इस मामले में पार्षद खिलेंद्र ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट में लोहा चोर रात 8 बजे से रात 11 बजे के वारदात को अंजाम देते है। इन चोरी में कई नामी लोग भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हम काफी देर से उतई थाने फोन कर पुलिस को बुला रहे थे। एसपी को भी फोटो वीडियो भेज दिया था। बता दें पहले भी ऐसी चोरियों में कांग्रेस नेता का नाम आ चुका है और इस बार भी कनेक्शन टाउनशिप में ही रहने वाले एक कांग्रेस नेता से जोड़कर देखा जा रहा है।
एस आई उतई थाना ओबरे ने बताया कि उनको 112 से सूचना मिली थी जिस के बाद वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन मौके पर महिंद्रा डीआई वाहन लावारिस हालत में मिला। RTO से गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक का पता किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाही की जाएंगी।






































