DURG. इन दिनों छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी की खबरों की बयार बह रही है। कहीं पर अफवाह तो कहीं पर कुछ लोगों को शक के आधार पर पकड़ा भी गया है। इसके अलावा कहीं पर बेगुनाह लोग भी मारपीट का शिकार हो रहे है। इसी कड़ी में आज दुर्ग जिले के चरोदा में 3 साधुओं की पिटाई ग्रामीणों ने कर दी। यहां पर बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने साधुओं की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि घटना के कारण का पता किया जा रहा है, फिलहाल पूरा मामला जांच में है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने ट्वीट कर सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोला है। सरोज पाण्डेय ने कहा है कि दुर्ग में 3 साधुओं को लहुलुहान करने का समाचार दुखद है, जब सीएम और गृहमंत्री के गृहजिले में यह आलम है, तब पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की क्या हालत होगी यह बड़ा सवाल है। उन्होंने आगे कहा है कि कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी करने की जगह कुछ काम कर लेते।
मुख्यमंत्री-गृहमंत्री के गृह जिले में भगवाधारियों पर हमले के बाद जुबानी वार, भाजपा बोली-ध्वस्त हुई कानून व्यवस्था…@bhupeshbaghel @tamradhwajsahu0 @SarojPandeyBJP @pushpendra_IAS@PoliceDurg @CG_Police @PallavaAbhishek pic.twitter.com/BkXZZvPYg9
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 6, 2022
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई की गई है, कहा जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने साधुओं को पीटा है। साधुओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर, राजधानी रायपुर में 2 महिला को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
दरअसल, बच्चे और खुद के इलाज के नाम पर महिला मदद मांग रही थी। दो स्थानों पर 1 ही आधार कार्ड लेकर मदद मांग रही थी। इसके बाद बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। यह पुरानी बस्ती थाना इलाके का मामला है।