BHILAI. शादी के लिए राजी नहीं होने पर दिल्ली के एक सरफिरे युवक ने भिलाई की प्रोफेसर बेटी को जान से मारने की धमकी दी। सिरफिरा प्रोफेसर और उनकी मां को धमका रहा है।
महिला व्यवहार न्यायालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत है। धमकी से डर कर महिला ने सिरफिरे युवक के खिलाफ खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा। खुर्सीपार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्णा नगर नई दिल्ली निवासी आरोपी अमन अरोरा के खिलाफ धारा 507 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

दरअसल अंबिकापुर के शासकीय पीजी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक इसी वर्ष जून महीने में हिमाचल प्रदेश घुमने गई थीं। उसी दौरान दिल्ली के युवक अमन अरोरा से दोस्ती हुई। दो जुलाई को प्रोफेसर वापस अंबिकापुर आ गईं। अमन प्रोफेसर को बार बार शादी के लिए कॉल, मैसेज कर बहुत परेशान करनें लगा। युवक से तंग आकर प्रोफेसर ने अंबिकापुर गांधी नगर थाने में उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। फिर भी युवक नहीं माना और उसने प्रोफेसर की मां को फोन कर परेशान करने लगा।

गोली मारने की दी धमकी
परेशान प्रोफेसर ने जब आरोपी अमन का नम्बर ब्लॉक कर दिया तो वह उसकी मां को कॉल कर परेशान करने लगा और शादी की बात को लेकर विवाद करने लगा। जब प्रोफेसर की मां ने अमन का कॉल उठाना बंद किया तो वो अलग-अलग नम्बर से वाइस मैसेज भेज गोली मार कर हत्या करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने नंबरों के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपी की पता तलाशी में जुट गई है।








































