AKOLA. महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक हैरतंगेज घटना हुई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां कि विवरा गांव में एक युवक की मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया जा रहा था। इस दौरान अचानक ‘मुर्दा’ जिंदा हो गया। इस घटना के बाद जहां परिवार के लोग खुश हैं, वहीं स्थानीय लोग सकते और दहशत में हैं।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि विवरा गांव के 25 वर्षीय प्रशांत मेसरे होमगार्ड हैं। वह इलाज कराकर अस्पताल से लौटे और इसके बाद उनकी मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद घर में मातम छा गया। इसके बाद प्रशांत के अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।
अर्थी लेकर परिवार के लोग श्मशान के लिए निकले। रास्ते में ‘लाश’ की सांसें चलने लगीं। यह देख लोग हैरान रह गए। युवक के माता-पिता उसे मां के मंदिर ले गए, जहां युवक जिंदा होकर बैठ गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि यह एक भ्रामक और अंधविश्वासी घटना है। इससे गांव के लोग दहशत में हैं। प्रशासन इसकी जांच कर कार्रवाई करे।
जिंदा होने का दावा करने वाले युवक के माता-पिता कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। मामले की शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवक और उसके माता-पिता को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की और बाद में उन्हें घर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है।
घटना को लेकर अकोला की एडिशनल एसपी मोनिका रावत ने कहा कि मामले में जो भी तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर घटना की जांच की जा रही है।



































