BHILAI. ED की छापेमारी कार्रवाई की आंच फिर एक बार भिलाई तक पहुंच गई। भिलाई में पुलिस विभाग के आरक्षक के निवास ED के अधिकारी पहुंचे। ED अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बल CRPF के जवान भी डटे हुए है।

ED के अफसरों ने पुलिस विभाग में आरक्षक के घर दबिश दी। शाम में अमित के घर ED के अफसर चार वाहनों से पहुंचे। ED के 15 से अधिक अधिकारी शांतिनगर क्षेत्र के कृपाल नगर स्थित आरक्षक अमित दुबे के घर पहुंचे। यहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आरक्षक अमित दुबे और उनके परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है। फिलहाल आरक्षक के घर से ED किसी को भी आने-जाने नहीं दे रही है।
आरक्षक अमित दुबे।
अधिकारियों का चहेता है अमित
चर्चा है कि आरक्षक अमित दुबे अधिकारियों का बेहद करीबी है। वह पूर्व में जिले के पुलिस अफसर के साथ ही अटैच था। जिले में पदस्थ वर्तमान पुलिस अधिकारी से भी अमित की करीबियत की खूब चर्चा है।

पल-पल की खबर ले रहा पुलिस अधिकारी
अमित के घर ED के पहुंचते ही राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी की सांसे फूल रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा का एक अधिकारी पल-पल की खबर ले रहा है। बेचारा भयभीत अधिकारी अमित के घर के पास तैनात पुलिस अफसरों और जवानों से ED की कार्रवाई की जानकारी ले रहा है। क्योंकि यह अधिकारी भी ED की रडार में है और उसे डर है कि अगली कार्रवाई उसी के घर में न हो जाए।

इनपुट्स के आधार पर हो रही कार्रवाई
दरअसल ED की छापेमारी कार्रवाई प्रदेश के विभिन्न ठिकानों पर कुछ दिन से जारी है। इस छापेमारी कार्रवाई के आधार पर मिल रही जानकारियां, दस्तावेजों और पूछताछ में प्राप्त हो रहे इनपुट्स के आधार पर ED कार्रवाई का दायरा बढ़ाते जा रही है। सूत्रों की माने तो विभिन्न इनपुट्स के आधार पर ही ED गुरुवार शाम भिलाई में आरक्षक अमित दुबे के घर में छापा मारा है। अमित की मां शांति नगर से पार्षद रह चुकीं है।

एक और आरक्षक रडार में
ED की टीम गुरुवार शाम भिलाई पहुंची। पुलिस विभाग के आरक्षक अमित दुबे के घर में ED ने दबिश देने के साथ ही घर को खंगाल रही है। वहीं चर्चा है कि ED के अधिकारी आरक्षक अमित के निवास में ही एक अन्य आरक्षक से भी पूछताछ कर रहे है। दूसरे आरक्षक पर बीते कुछ दिन से ED की पैनी नजर थी।





































