RAIGARH. बालीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपने आगामी प्रोजेक्ट साउथ की चर्चित फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में फिल्माया जाना है, जिसके लिए शनिवार को वे यहां चार्टर प्लेन से पहुंचे। जिंदल एयर स्ट्रीप पर एयरक्राफ्ट के महत्वपूर्ण दृश्यों को शूट किया जाएगा। साथ ही आसपास पास के लोकेशंस पर भी शूटिंग होनी है। अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए रायगढ़ समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एयरस्ट्रीप के आसपास जुट गई थी, लेकिन पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें होटल पहुंचाया।


खिलाड़ी कुमार के आने की जानकारी पहले ही लोगों को हो चुकी थी, ऐसे में सभी में कौतुहल के साथ ही उत्साह था। ऐसे में पहले से ही पुलिस और प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। इससे पहले छत्तीसगढ़ में शूट होने वाली अक्षय कुमार की मूवी को लेकर तैयारियां जारी थी। फिल्म को शूट करने वाली टेक्नीकल टीम के मेंबर्स दो दिन पहले ही रायगढ़ पहुंच चुके थे। वहीं इससे फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर नरे, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी निकेत भूमि, आर्ट डायरेक्टर अरविंद अशोक और लाइन प्रोड्यूसर संतोष सिंह रायगढ़ की हवाई पट्टी काे देखने आ चुके थे। यहीं पर जिंदल टाउनशिप की प्राइवेट एयरस्ट्रीप पर भी शूटिंग होनी है। लिहाजा पिछले दो दिनों से यहां के स्थानीय कलाकारों और बाहर से आए कलाकारों को शूटिंग को लेकर रिर्हसल कराया जा रहा है।


यह है फिल्म की असल कहानी
तमिल भाषा में बनी मूल फिल्म सोरारई पोटरु की कहानी की बात करें तो यह देश के सबसे प्रसिद्ध उद्यमी जीआर गोपीनाथ के जीवन और उनके संघर्षों पर आधारित है। उन्होंने सपना देखा था कि हर एक भारतीय विमान में उड़ सके। इसके लिए उन्होंने न सिर्फ कठिन श्रम किया, बल्कि सभी को विमान सेवा सुलभ कराने के लिए नए आइडिया विकसित किए ताकि कम खर्च में यह संभव हो सके। अंत में उन्होंने सिंपलीफली डेक्कन विमानन सेवा की शुरुआत की। अब हिंदी भाषा में यही फिल्म बनने जा रही है।


बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ही जीआर गोपीनाथ की यानी फिल्मी की प्रमुख भूमिका निभाएंगे। हालांकि हिंदी रीमेक में फिल्म का नाम क्या रहेगा यह पता नहीं चल पाया है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन करने वाली सुधा कोंगारा ने ही मूल फिल्म सोरारई पोटरु का निर्देशन किया है। फिल्म ने कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कार हासिल की है। वहीं अब इसके हिंदीकरण की प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ का नाम जुड़ गया है, जिससे सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के आपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान होंगी।





































