TIRANDAJ DESK. टीवी शो में नेताओं को किसी विषय पर चर्चा करने के लिए बुलाया जाता है। मकसद होता है कि समस्या के बारे में विस्तार से हर पहलू को छुआ जाए और कोई सकारात्मक बदलाव आ सके। मगर, अक्सर देखने में आता है कि यह TV डिबेट निचले स्तर पर चली जाती है और गाली-गलौच होने लगती है।
ऐसा ही मामला हाल ही में हुई एक टीवी पर डिबेट में देखने को मिला। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय मुद्रा को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को बुलाया गया था। दोनों के बीच डिबेट के दौरान तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान जब सौरभ भारद्वाज ने गौरव भाटिया के पिता का जिक्र करना शुरू किया, तो भाजपा प्रवक्ता भड़क गए।
पिता का जिक्र करने पर भड़के गौरव भाटिया
‘न्यूज 18 इंडिया’ कार्यक्रम ‘आर-पार’ पर डिबेट हो रही थी। गौरव भाटिया पर निशाना साधते हुए सौरभ भारद्वाज ने मुलायम सिंह यादव का नाम लेना शुरू कर दिया। इस पर एंकर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अब मुलायम सिंह यादव इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उनका नाम न लें। इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने गौरव भाटिया के पिता का जिक्र करते हुए कहा, ‘ये अपने पापा की लाइन आ गए’।
पिता का जिक्र आते ही भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया भड़क गए। उन्होंने गुस्से में कहा, ‘अगर हमारे पिता का नाम लिया, तो ऐसी तरह लात मारेंगे कि पाकिस्तान जाकर गिरेंगे। अगर पिता का नाम लिया, तो ऐसे थप्पड़ मारूंगा, सारे दांत निकल आएंगे। बीजेपी प्रवक्ता और आप विधायक के बीच बहस के दौरान एंकर ने बीच-बचाव किया।
जब दूसरी बार गाली दी पापी आप के प्रवक्ता ने तो इलाज ठीक से किया गया 💥🔥
Part 2 इलाज#GaliwaliAAP pic.twitter.com/DZuzfZrHTA— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया (@gauravbh) October 27, 2022