AHEMDABAD. गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहन कुंदरिया के परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई है। माछू नदी पर बना केबल पुल अचानक गिर गया, जिससे कई लोग नदी में गिर गए। अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
Gujarat | Search and rescue operations underway in Morbi where 132 people died after a cable bridge collapsed yesterday. #MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/uTIZiIu8Ps
— ANI (@ANI) October 31, 2022
वहीं, रेस्क्यू टीम ने 177 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है। फिलहाल सेना और एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। मरने वालों में 50 से ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
कई लोग अभी भी लापता हैं। हालांकि, अभी भी यह साफ नहीं है कि कितने लोग लापता है क्योंकि हादसे के वक्त पुल पर कितने लोग थे, इसकी सही संख्या किसी को नहीं पता है। वायुसेना के गरुड़ कमांडो भी बचाव में जुटे हैं।
थल सेना, नौसेना, वायुसेना एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर बचाव के लिए लगी हुई हैं। रात भर 200 से ज्यादा लोगों ने खोज और बचाव अभियान में काम किया है।
मोरबी जा सकते हैं पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के केवड़िया में हैं। उन्होंने अहमदाबाद रोड शो रद्द कर दिया है। मोरबी जा सकते हैं पीएम मोदी मोरबी में हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की।
हादसे पर दुख जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 रुपए देने की घोषणा की है।
गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
इधर, केबल सस्पेंशन ब्रिज की प्रबंधन कंपनी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया, जिससे करीब 400 लोग माछू नदी में गिर गए। हादसे की खबर मिलते ही सीएम भूपेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे।
Bhupendra Patel, bridge collapsed in gujarat, gujarat bridge collapse, Gujarat government, Gujarat Morbi Bridge Collapse, gujarat suspension bridge collapse, Morbi cable bridge collapsed, prime minister narendra modi, suspension bridge collapse in Gujarat, tirandaj news, गुजरात का मोरबी पुल गिरा, तीरंदाज न्यूज, पीएम नरेंद्र मोदी










































