RAIPUR. पत्नी पर तेवर दिखाने पर पति को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने सगे भाई की हत्या कर दी। घटना राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र की है। हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर पीछे पैरा में छिपा दिया था। जब शव से बदबू आने लगी तो उसे निकाल कर सड़क फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला रायपुर जिले में खरोरा थाना क्षेत्र के बाना गांव का है। यहां पिछले दिनों सड़क किनारे एक शव मिला था। मौके पर पुलिस ने पहुँच का जब शिनाख्त कि तब मृतक की पहचान उसी गांव के निवासी महावीर बंजारे(30) पिता गयादास बंजारे के रूप में हुई। जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की तब पूरा मामला सामने आ गया। मृतक महावीर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के छोटे भाई 24 वर्षीय बालक दास बंजारे ने की थी।

ये था हत्या का कारण
मृतक महावीर ने अपने छोटे भाई की पत्नी से मारपीट की थी। जिसे लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया। इससे गुस्साए छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर पत्थर के सील बट्टे से वार कर दिया, और गला दबाकर अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी।

आरोपी ने हत्या के बाद अपने बड़े भाई की लाश को अपने ही घर में पैरे में छिपाकर रखा था। दो दिन बीत जाने के बाद जब लाश से बदबू आने लगी तो उसने मौका पाकर लाश को सड़क में जाकर फेंक दिया।

खरोरा थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी को मारपीट करने के मामले को लेकर दोनों भाइयों के बिच आपस में विवाद हो गया। जिससे गुस्साए छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या करके लाश सड़क में फेक दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।






































