JHARKHAND. महगामा विधानसभा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह सड़क नही बनाने के विरोध में जल सत्याग्रह पर बैठ गई। विधायक दीपिका गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 की मरम्मत की मांग को लेकर बीच सड़क पर गंदे पानी में नहाने लगीं। उन्होंने कहा कि सड़क की हालत लंबे समय से खराब है और केवल आश्वासन ही मिल रहा है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को सड़क नहीं बनने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। विरोध का अनूठा तरीका देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई।
महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 को बनाने की मांग को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन किया। वो बीच सड़क पर जमे गंदे पानी से नहाने लगी। उन्होंने बीजेपी सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क की जर्जर हालत को लेकर कई बार उनको लिखित में शिकायत दी जा चुकी है लेकिन लंबे समय से केवल आश्वासन दिया जा रहा है। सड़क अब तक नहीं बन पाई है।
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि नेशनल हाईवे की सड़क का निर्माण और मरम्मत कार्य केंद्र सरकार के अधीन है।और इसकी जिम्मेदारी सांसद की होती है। लेकिन सांसद जी का ध्यान अभी तक इस ओर गया ही नहीं। उन्होंने सांसद पर महगामा, मेहरमा और ठाकुरगंगति प्रखंड में सड़क दुर्दशा और 300 बेड के अस्पताल समेत कई योजना में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है।
सड़क में भरा पानी तो महिला विधायक ने किया वहीं पर स्नान pic.twitter.com/zspPkZnfpj
— Tirandaj (@Tirandajnews) September 21, 2022
विधायक ने कहा केंद्र और उसके प्रतिनिधि से अब कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से क्षेत्र की दुर्दशा के समाधान करने की मांग की है। मेहरमा के सिद्धो कान्हू चौक पर इस विरोध प्रदर्शन को देख कर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।