SAKTI. वैसे तो आए दिन दहेज़ से प्रताड़ित होने वाली महिलाओं के कई मामले देशभर से सामने आते है।…और इनके आंकड़े थमने का नाम भी नहीं ले रहे हैं। लेकिन सक्ती जिले से दहेज़ हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक महिला की हत्या गला दबाकर उसके पति ने इसलिए कर दी क्योंकि उसे दहेज़ में एक लाख रूपये नहीं दिए गए। और कई बार मांगने के बाद भी डीलक्स बाइक की जगह पल्सर बाइक नहीं दी गई। हत्या के बाद से ही आरोपी पति फरार था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

मामला सक्ति जिले के हसौद थाने क्षेत्र का है। यहां की निवासी ममता साहू की हत्या दहेज़ ना देने की वजह से उसी के पति ने गला दबाकर कर दी थी। इसकी शिकायत 22 अगस्त को मृतका के पिता बद्रीप्रसाद साहू ने दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार उनकी बेटी ममता साहू को उसके ससुराल वालों की तरफ से दहेज़ के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके पति मूलशंकर साहू, ससुर घासीराम साहू और सास गेंदबाई साहू द्वारा दहेज़ में एक लाख रुपये और डीलक्स बाइक की जगह पल्सर बाइक मांगी जाती थी।

पिता ने शक जताया था कि दहेज़ ना मिलने की वजह से उनकी बेटी ममता साहू की हत्या उसी के पति मूलशंकर साहू ने गला दबाकर कर दी है।
गले की टूटी थी हड्डी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जिसके रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि मृतका की मौत गला दबाने की वजह से गले की हड्डी और नाक के टूटने से हुई है।






































