TIRANDAJ. हम आए दिन रोड पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में सुनते ही रहते है। हाईवे पर होने वाले हादसों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही। रात में इन सड़को पर वाहन चलाना काफी जोखिम भरा हो जाता है। रात के समय हाईवे पर ट्रकों के रेल बनी होती हैं। नींद और अंधेरे के चलते दुर्घटना की संभावना और भी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक एक्सीडेंट ( Accident) वीडिओ यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ है।
ज्यादातर हादसे लापरवाही से होते हैं। छोटे वाहन चालकों को किसी भी भारी वाहन को ओवरटेक करते समय यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि भारी वाहन चालक आपके वाहन को देख सके। हाल ही में एक ऐसी ही दुर्घटना हुई जिसके बार में जान कर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक ट्रक एक गाड़ी को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। अब आप सोचिए गाडी के अंदर बैठे लोगों का क्या हाल हुआ होगा।
यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में हाईवे पर एक रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी का फुटेज है। यह रेस्टोरेंट पुणे-अहमदनगर हाईवे के रस्ते में है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे एक ट्रक ने कार को टक्कर मारने के बाद उसे करीब 2 किमी तक घसीटता रहा। इस कार में 4 लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि वो सभी सुरक्षित बच गए।
बताया जा रहा है कि तेज रफतार से आ रहे ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार का अगला हिस्सा ट्रक के सामने आ गया। ट्रक चालक ने ट्रक को रूका नहीं बल्कि कार को अपने साथ लगभग 2 किमी तक घसीटता ले गया। रेस्टोरेंट के बाहर खड़े लोग कार खींचते ले जा रहे ट्रक को देख दंग रह गए। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना कैसे हुई और ट्रक चालक क्यों नहीं रुका। ट्रक चालक के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
accident caught on CCTV, Accident on highway, accident while overtaking, tirandaj.com, truck dragged car for 2 km, uploaded on YouTube channel, ओवरटेक करते समय दुर्घटना, ट्रक ने कार को 2 किलोमीटर तक घसीटा, तीरंदाज डॉट कॉम, यूट्यूब चैनल पर अपलोड, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा, हाईवे पर होने वाले एक्सीडेंट