तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनोखा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। मांग पूरी नहीं होने पर गुस्साए कर्मचारी आज सड़क पर भीख मांगने लगे। कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन ने नियमित अधिकारी कर्मचारियों की बात सुनी, महंगाई भत्ता भी बढ़ाया, मगर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की कोई नहीं सुन रहा।
आज इन कर्मचारियों ने भीख मांग कर अपने तरह का अनोखा विरोध जताया है। सड़क पर कर्मचारी प्लास्टिक के डिब्बे लेकर बैठ गए और राह चलते लोगों से भीख मांगी। कर्मचारियों ने कहा कि इन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह बेहद परेशान है। परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। बहुत से कर्मचारियों को 10 से 15 साल अपनी सेवा देते समय गुजर गया मगर इन्हें नियमित नहीं किया गया। इस वजह से भीख मांग कर गुजारा करने की मजबूरी है।
दरअसल, पिछले 16 दिनों से दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ रायपुर में धरना दे रहा है। 6000 से अधिक कर्मचारियों वाले इस संगठन के धरने में शामिल होने प्रदेशभर से कर्मचारी रायपुर पहुंचे हैं। बूढ़ा तालाब के किनारे धरना स्थल पर इन कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। मगर अब तक प्रशासनिक अधिकारियों ने इनसे कोई चर्चा नहीं की। बता दें कि दूसरी तरफ कर्मचारी फेडरेशन ने अपनी हड़ताल को स्थगित किया है।
दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल ने बताया कि अलग-अलग विभागों में प्रदेश में 18000 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी काम करते हैं। 2018 के चुनावों के वक्त जब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने अपना आंदोलन शुरू किया तब कांग्रेस के बड़े नेता हमारे मंच पर आए । सरकार बन जाने के 10 दिन बाद नियमित कर देने का वादा किया था। 4 साल बीत गए मगर नियमितीकरण पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस वजह से यह आंदोलन जारी है और आगे भी जारी रहेगा।
begging on the road, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, daily wage workers, demonstration for demands, latest news, performance of employees, Raipur, unique performance, अनोखा प्रदर्शन, कर्मचारियों का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, दैनिक वेतनभोगी कर्मचाराी, मांगों को लेकर प्रदर्शन, रायपुर, सड़क पर मांगी भीख, सीजी न्यूज