तीरंदाज, बिलासपुर। विशाखापट्नम की यात्रा का प्लान बना रहे हैं या बना लिया है तो रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झाटका दिया है। रेलवे ने इस रायपुर विशाखापट्नम रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके कारण छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों की विशाखापट्नम की यात्रा मुश्किल पड़ जाएगी। इस दौरान रेलवे ने दैनिक ट्रेनों को रद्द किया है जिसके कारण विशाखापट्नम जाने के लिए दूसरे विकल्प ढूंढने होंगे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस रूट पर 10 ट्रेनों को 7 से 17 सितंबर तक कैंसिल कर दिया है। चार ट्रेनों को बीच में समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। वहीं इस रूट से चलने वाली 7 ट्रेनों का रूट बदलकर बिलासपुर- झारसगुडा-संबलपुर के रास्ते चलाया जा रहा है। इसके पीछे रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर में दोहरीकरण कार्य और मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण कार्य को कारण बताया है।
इससे पहले रेलवे ने राजनांदगांव कलमना रेल खंड में विकास कार्य के बहाने बीते 28 अगस्त को एक सप्ताह के लिए एक साथ 58 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। अगस्त के पहले सप्ताह यानी रक्षा बंधन पर्व के बाद से लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है, जिसका छत्तीसगढ़ में जमकर विरोध भी हो रहा है। इस बीच एक ट्रेन आजाद हिंद को बहाल किया गया।
विशाखापट्नम रूट पर यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 7 सितंबर को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम – पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10 सितंबर को पूरी से चलने वाली 22974 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 12 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 6 एवं 16 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी।
- 7 एवं 17 सितंबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 6 एवं 12 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 7 एवं 13 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 6 एवं 12 सितंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 7 एवं 13 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
- 6 से 15 सितंबर तक पूरी से चलने वाली 18425 पूरी – दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के रद्द रहेगी।
- 7 से 16 सितंबर तक दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग – पूरी एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन से ही पूरी के लिए रवाना होगी, गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के रद्द रहेगी।
- 6 से 12 सितंबर तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम – रायपुर स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के रद्द रहेगी।
- 7 से 13 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर – विशाखापटनम स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- 8 एवं 11 सितंबर को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा से बिलासपुर पहुंचेगी।
- 10 एवं 13 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर – तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संबलपुर- टिटलागढ़ होकर चलेगी।
- 6, 8, 9, 10, 13 एवं 15 सितंबर को पूरी से चलने वाली 12843 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
- 8, 10, 11, 12 एवं 15 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- झारसुगुड़ा- संबलपुर- टिटलागढ़ होकर चलेगी।
- 7 एवं 14 सितंबर को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
- 6 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद – पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- झारसुगुड़ा- संबलपुर- टिटलागढ़ होकर चलेगी।
- 11 सितंबर को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी – सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
CG News, durg-viskhapatnam, many trains canceled, rail passenger, Railway latest news, Railway News, Raipur, South East Central Railway, visakhapatnam, कई ट्रेने रद्द, तीरंदाज डॉट कॉम, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, दुर्ग-विशाखापट्नम, रायपुर, रेल यात्री, रेलवे की ताजा खबर, रेलवे न्यूज, विशाखापट्नम, सीजी न्यूज