BILASPUR. बिलासपुर के एक परिवार ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में धमाका कर दिया। मां और दो बेटियों ने मिलकर प्रतियोगिता में एक तरह से मेडल जीते नहीं, बल्कि लूट लिए। परिवार के इन तीन सदस्यों ने मिलकर ऐसे निशाने लगाए की उनकी झोली में कुल सात मेडल आ गए। अब यह परिवार पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले में चल रही प्री नेशनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने पहुंच चुका है। बता दें कि सात मेडल जीतने वाला यह परिवार बिलासपुर के सिविल लाइन थाने के प्रभारी परिवेेश तिवारी का है।

खेल जगत का यह संभवत: पहला ऐसा मामला है, जिसमें एक ही परिवार ने सात मेडल जीते हों। बिलासपुर के सिविल लाइन्स थाने के प्रभारी परिवेश तिवारी के परिवार ने राजधानी रायपुर के माना में संपन्न हुई 26वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया। थाना प्रभारी की पत्नी श्रीमती दीप्ति ने 25 मीटर ओपन स्पोर्ट्स पिस्टल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। एक बेटी अनवया तिवारी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रांज मेडल अपने नाम किया। जबकि सब जूनियर वर्ग की 25 मीटर ओपन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भी ब्रांज मेडल जीता।

दूसरी बेटी अनवेषा तिवारी तो चार कदम आगे निकल गई। अनवेषा ने चार पदक अपने नाम किए। इनमें तीन गोल्ड और एक ब्रांज शामिल है। अनवेषा ने 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर सब जूनियर एयर राइफल, 10 मीटर जूनियर एयर राइफल में गोल्ड पर निशाना लगाया। इसके अलावा 10 मीटर इंडीजुअल वर्ग में ब्रांज मेडल अपने नाम किया। इतने मेडल समेटने के बाद अब यह मां और बेटियां पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 18 सितंबर से शुरू हुई प्री नेशनल निशानेबाजी प्रतियोगिता में हुनर दिखाने पहुंच गए हैं।



































