Ghaziabad. कई बड़े शिक्षण संस्थानों को चलाने वाली संस्था डॉ.केएन मोदी फांउडेशन पर साइबर हमला (cyber attack) हुआ है। संस्थान के छह से अधिक शिक्षण संस्थानों का डाटा हैकरों ने हैक कर लिया। डाटा के बदले हैकरों ने संस्थान से 5 मिलियन डॉलर की मांग की है। और रुपये नहीं देने पर धमकी दी है कि भविष्य में भी ऐसे हमले जारी रहींगे।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।आईटी विशेषज्ञों की टीम फिलहाल डाटा रिकवर करने में लगी है। करीब 12 शिक्षण संस्थानों कि डॉ.केदारनाथ मोदी फाउंडेशन संचालन करती है। इनमें कई उच्च शिक्षण संस्थान भी शामिल हैं। कल मोदी फाउंडेशन के फाइनेंस मैनेजर संदीप यादव ने शिकायत करी थी कि 29 अगस्त को हैकरों ने संस्थान के डाटा पर साइबर हमला किया था।
फाउंडेशन को हैकरों द्वारा भेजे ईमेल में डाटा हैक होने की जानकारी पता चली। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लॉकबीट ब्लैक वायरस से हमला किया है।पुलिस या किसी अन्य एजेंसी से शिकायत करने पर हैकरों ने डाटा को नष्ट करने की धमकी दी है। और साथ ही किप्टोकरेंसी में एक मिलियन डालर की मांग की है।
जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि केएन मोदी के सर्वर पर लॉकबिट ब्लैक वायरस का साइबर अटैक हुआ है। जिसके सर्वर का सारा डाटा एंक्रिप्ट हो गया है और इसे डीक्रप्ट करने के बदले में हैकरों ने 5 मिलियन डॉलर या क्रिप्टोकरेंसी के रूप में १ मिलियन डॉलर रेनसम की मांगी करी है। इस मामले की जांच साइबर एक्सपर्ट की मदद से की जा रही है।
cyber attack, cyber expert, Dr.KN Modi Foundation, hacked the server of educational institutions, hackers demanded 5 million dollars in exchange for data, information about hacking in email, IT Act, tirandaj.com, आईटी एक्ट, ईमेल में हैक होने की जानकारी, डॉ.केएन मोदी फांउडेशन, तीरंदाज डॉट कॉम, शिक्षण संस्थानों का सर्वर हैक, साइबर अटैक, साइबर एक्सपर्ट, हैकरों ने डाटा के बदले मांगे 5 मिलियन डॉलर