PENDRA. गौरेला के जिला जेल में बंद कैदी से मारपीट का मामला सामने आया है । यहां गौरेला के स्टेट बैंक में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार शिव कुमार सिंह नाम का आरोपी पिछले 1 महीने से जेल में बंद है। इसके साथ जेल में ही पदस्थ प्रहरियों के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया है ।
उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए गए बंदी शिव कुमार सिंह ने बताया कि उसके साथ पैसों की मांग को लेकर जिला जेल में पदस्थ जेल कर्मी फुलेश्वर साहू के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है और घर से पैसे मंगाने के लिए दबाव बनाया जाता रहा और उनकी मांगे पूरी नहीं करने पर प्लास्टिक के डंडे से जमकर पिटाई की गई जिससे कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
वहीं जेल में बंदी के साथ मारपीट की जानकारी परिजनों को भी हुई, जिसके बाद सुबह होने पर बंदी शिव कुमार सिंह को जिला जेल से एंबुलेंस में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका एक्सरे करा कर आवश्यक उपचार किया गया।
इस मामले में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन कौशलेंद्र प्रसाद ने बताया कि जेल से बंदी को यहां लाया गया है, जिसका एक्सरे के बाद आवश्यक उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी लेने पर जेल के प्रभारी राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई है और हो सकता है भारी बरसात के कारण वह फिसल कर गिर गया हो।
बहरहाल, जिला जेल में बंदियों के साथ जेल के भीतर मारपीट के इसके पहले भी कई मामले सामने आए हैं। इस बार बंदी ने हिम्मत दिखाई है और जेल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की गई है, देखेन वाली बात यह होगी कि इस पर क्या कार्यवाही होती है।