TIRANDAJ. आजकल सोशल मीडिया के जमाने में फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कोई रील बनाता है और और कॉमेड़ी वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। ऐसा ही एक वीड़ियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हमारा दावा है कि यह वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह... Read More
TIRANDAJ. आजकल सोशल मीडिया के जमाने में फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कोई रील बनाता है और और कॉमेड़ी वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। ऐसा ही एक वीड़ियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हमारा दावा है कि यह वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह वीडिया है ही इतना मजेदार कि देखने वाले हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
वीडियो में एक शख्स शोले फिल्म का हिट गाना ये दोस्ती गा रहा है। बकायता बैंड की धुन पर महाशय बड़ी लग से इस गाने को गा रहे हैं। हालांकि यह गाना सुर में नहीं है लेकिन इस वीडियो को देखने व सुनने वाले लाखों में हैं। हालांकि यह वीडियो 6-8 माह पुराना है लेकिन जब भी इस वीडियो को किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करता है तो यह हिट हो जाता है और इसपर मजेदार कमेंट्स भी आते हैं।
छत्तीसगढ़ के आईपीएस ने शेयर किया वीडियो
छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया है। इनके शेयर करने के बाद 24 घंटे भी बीते नहीं कि इस वीडियो को देखने वालो की संख्या डेढ़ लाख के आसपास पहुंच गई है। यही नहीं वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या भी 4 हजार से ज्यादा है। वीडियो देखने वालों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। इसे देखकर यकीन हो जाता है कि फेमस होने के लिए सुर में गाना जरूरी नहीं केवल जज्बा होना चाहिए। इस वीडियो को शेयर आईपीएस दीपांशु काबरा लिखते हैं कि “इस बैंड को सुनना, कानों की अग्निपरीक्षा से कम नहीं”….।
इस वीडियो यूजर्स ने शानदार कमेंट्स किए हैं…..
अब आँखों और कानों को गंगाजल से धोना पड़ेगा।
मजा आ गया सुबह-सुबह सुनकर हंसना जरूरी है।
बैंड तो तब भी ठीक ही बजा रहा है पर गायक तो अद्भुत है।
भाई तुम्हारा परममित्र होने के नाते तुम्हारे विवाह महोत्सव के लिए मैं अपने सर्वाधिकारों का प्रयोग करते हुए इस संगीत मंडली को बतौर मुख्य बैंड बारात में शामिल करने की अनुशंसा करता हूं।
अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचना ससुराल पक्ष को प्रेषित
मै शमशान घाट से जा रहा था। मैने एक मुर्दे के कान के बगल मे ये गाना चला दिया। मुर्दे ने चिता से उठ कर मुझे झापड़ मारा है।
ऐसे ऐसे बैंड को प्रमोट करने लिए आपके उपर मानसिक प्रताड़ना का केस चलना चाहिए।
VIDIO : फेमस होने के लिए सुर में गाना जरूरी नहीं, यकीन न हो तो देखें यह वीडियो.. दावा है आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
TIRANDAJ. आजकल सोशल मीडिया के जमाने में फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कोई रील बनाता है और और कॉमेड़ी वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। ऐसा ही एक वीड़ियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हमारा दावा है कि यह वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह वीडिया है ही इतना मजेदार कि देखने वाले हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
वीडियो में एक शख्स शोले फिल्म का हिट गाना ये दोस्ती गा रहा है। बकायता बैंड की धुन पर महाशय बड़ी लग से इस गाने को गा रहे हैं। हालांकि यह गाना सुर में नहीं है लेकिन इस वीडियो को देखने व सुनने वाले लाखों में हैं। हालांकि यह वीडियो 6-8 माह पुराना है लेकिन जब भी इस वीडियो को किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करता है तो यह हिट हो जाता है और इसपर मजेदार कमेंट्स भी आते हैं।
छत्तीसगढ़ के आईपीएस ने शेयर किया वीडियो
छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया है। इनके शेयर करने के बाद 24 घंटे भी बीते नहीं कि इस वीडियो को देखने वालो की संख्या डेढ़ लाख के आसपास पहुंच गई है। यही नहीं वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या भी 4 हजार से ज्यादा है। वीडियो देखने वालों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। इसे देखकर यकीन हो जाता है कि फेमस होने के लिए सुर में गाना जरूरी नहीं केवल जज्बा होना चाहिए। इस वीडियो को शेयर आईपीएस दीपांशु काबरा लिखते हैं कि “इस बैंड को सुनना, कानों की अग्निपरीक्षा से कम नहीं”….।
इस वीडियो यूजर्स ने शानदार कमेंट्स किए हैं…..
अब आँखों और कानों को गंगाजल से धोना पड़ेगा।
मजा आ गया सुबह-सुबह सुनकर हंसना जरूरी है।
बैंड तो तब भी ठीक ही बजा रहा है पर गायक तो अद्भुत है।
भाई तुम्हारा परममित्र होने के नाते तुम्हारे विवाह महोत्सव के लिए मैं अपने सर्वाधिकारों का प्रयोग करते हुए इस संगीत मंडली को बतौर मुख्य बैंड बारात में शामिल करने की अनुशंसा करता हूं।
अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचना ससुराल पक्ष को प्रेषित
मै शमशान घाट से जा रहा था। मैने एक मुर्दे के कान के बगल मे ये गाना चला दिया। मुर्दे ने चिता से उठ कर मुझे झापड़ मारा है।
ऐसे ऐसे बैंड को प्रमोट करने लिए आपके उपर मानसिक प्रताड़ना का केस चलना चाहिए।