RAIPUR. रेलवे में एक अक्टूबर से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। उनमें से एक ट्रेनों के आने और छूटने का समय बदलना भी शामिल है। जी हां, रेलवे ने ऐसी 77 ट्रेनों की सूची जारी की है जिनका टाइम टेबल एक अक्टूबर से बदल जाएगा। ये सभी ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर यानी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों से होकर जाने वाली ट्रेनें हैं। अगर आप भी आगामी दिनों में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो नया टाइम टेबल देखना न भूलें।

प्रमुख ट्रेनें और स्टेशनों में पहुंचने का नया व पुराना समय
विशाखापट्टनम कोरबा लिंक एक्सप्रेस यह ट्रेन रायपुर में सुबह 8:00 बजे पहुंचती थी जो अब सुबह 7:20 पर पहुंचेगी। बिलासपुर में 10:20 बजे पहुंचती थी, अब 9:20 बजे पहुंचेगी। कोरबा पहुंचने का समय 12:15 बजे था वह अब 11:15 बजे पहुंचेगी।
ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
यह ट्रेन चांपा में सुबह 10:21 बजे पहुंचती थी, अब 10:11 बजे पहुंचेगी, रायगढ़ में 11:39 बजे के बजाय 11:29 बजे पहुंचेगी।
दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
यह ट्रेन बिलासपुर में सुबह 9:50 बजे पहुंचती थी, अब 9:55 बजे पहुंचेगी, चांपा में 10:43 की जगह 10:52 में पहुंचेगी, रायगढ़ में 12:06 बजे की जगह 12:10 बजे पहुंचेगी।
रायपुर-बिलासपुर स्पेशल
यह ट्रेन से 9:15 बजे की जगह 9:25 बजे पहुंचगी।
ये ट्रेनें बदले समय में होंगी रवाना
कुछ ट्रेनें अपने पहले स्टेशन से ही बदले समय में रवाना होंगी। इसमें टाटानगर-इतवारी और विशाखापट्टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस शामिल हैं। विशाखापट्टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस अब लाखोली से सुबह 6:50 बजे की जगह 6:20 बजे छूटेगी। वहीं कोरबा से यह दोपहर 12:15 बजे की जगह एक घंटा पहले 11:15 बजे रवाना होगी।
कुछ में घंटे भर का अंतर तो कुछ नाममात्र का
ट्रेनों के टाइम टेबल पर गौर करें तो कुछ ट्रेनों के समय में तो करीब एक घंटे का अंतर आया है तो वहीं कुछ में समय-सारिणी बदलने की महज खानापूर्ति ही नजर आ रही है। दो से पांच मिनट तक का ही समय बदला गया है।





































