BHILAI. ऑनलाइन सट्टा-जुआ के विरोध में दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस बड़े पैमाने पर दुर्ग केंद्रित महादेव और अन्ना ऑनलाइन सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस की कार्यवाही को शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद और गति मिल गई। शनिवार को मुख्यमंत्री बघेल ने डीजीपी को अवैध सट्टा-जुआ पर नकेल कसने निर्देश दिए थे। वहीं दुर्ग पुलिस द्वारा छह दिन के भीतर ऑनलाइन सट्टा से जुड़े हुए 75 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले के विभिन्न थानों की टीम सहित एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट द्वारा कार्रवाई की गई। आइए हम आपको बताते है थाने वार कितनों को पुलिस ने दबोचा।
जानिए किस थाने में कितने हुए गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने 20 से 26 सितंबर के अंदर कार्रवाई करते हुए कुल 75 लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। इसमें सबसे अधिक दुर्ग कोतवाली से 24 लोग गिरफ्तार हुए है। जामुल और पुरानी भिलाई से आठ-आठ, छावनी और नेवई से सात-सात गिरफ्तार किए गए है। खुर्सीपार से छह, भिलाई नगर और मोहन नगर से चार-चार दबोचे गए है। पुलगांव, सुपेला, उतई से दो-दो और वैशाली नगर से एक को ऑनलाइन सट्टा में शामिल होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है।