TIRANDAJ. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन हार्ट अटैक (Heart Attack) से हो गया था। इसी साल थाईलैंड (Thailand) में अपनी विला में आराम करते हुए 52 साल की उम्र में वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। शेन वॉर्न दुनिया के सबसे महान गेंदबाजों में से एक थे। और इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि उनकी एक कैप करोड़ों रुपये में बिकी है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जिन्हें क्रिकेट (cricket) के इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है। शेन वॉर्न ने 1992 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। बता दें श्रीलंका (srilanka) के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के बाद वह दूसरे गेंदबाज (Bowler) बने थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों में 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिये । टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न के 708 विकेट लिए थे। जो किसी भी गेंदबाज द्वारा इस फॉर्मेट में लिये गए सर्वाधिक विकेट थे। मुरलीधरन भी टेस्ट क्रिकेट इससे ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे। निचले क्रम में वॉर्न उपयोगी बल्लेबाज भी थे। वह एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने बिना शतक जड़े 3000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए।
शेन वॉर्न ने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैचों में 25.41 की गेंदबाज़ी औसत से 708 विकेट लिये। 1993 से 2005 तक उन्होंने 194 एक दिवसीय मैचों में 293 विकेट लिये। विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट 1999 में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाने में उनका अहम योगदान था।
शेन वॉर्न का नाम मैदान के बाहर विवादों से जुड़ता रहा था। प्रतिबंधित दवाओं और सट्टेबाजों से पैसा लेना जैसे आरोप उन पर लगे थे। 2008 में उनको राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम का कोच और कप्तान बनाया गया। यह भूमिका भी बखुबी निभाई और टीम को पहले आईपीएल (IPL) संस्करण में जीत दिलाई।
शेनवार्न के संबंध में हैरान कर देने वाली बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी कि उनकी एक आंख नीले रंग की और दूसरी हरे रंग की थी। शेन वॉर्न के बारे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने यह कहा था कि वो एक बेहतरीन जादूगर है और आज के समय में हम लोग जिस लेग स्पिन को जानते हैं उन्होंने उस का आविष्कार किया है।
best magician of the ball, Dies of heart attack, Great bowlers, Legendary leg spinner Shane Warne, Most wickets, Sports News, tirandaj.com, Villa in Thailand, आईपीएल, खेल समाचार, तीरंदाज डॉट कॉम, महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न, विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट, सर्वाधिक विकेट, स्पिनर गेंद का बेहतरीन जादूगर, हार्ट अटैक से निधन