KAWARDHA. छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस पार्टी इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब जब कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए करीब एक साल का ही समय शेष है ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे कई मुद्दों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई, विधायक धर्मजीत के निष्कासन से शुरू हुई पार्टी के बीच की कलह अब शांत होने का नाम नहीं ले रही है।
इसी बीच आज जेसीसीजे के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है, धीरज सिंह के इस फैसले से पार्टी को फिर बड़ा झटका लगा है। विधायक धर्मजीत सिंह के निष्कासन के बाद जेसीसीजे प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ देवेंद्र गुप्ता और 60 कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कुछ दिन पहले अपने विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। धर्मजीत सिंह पर अनुसूचित जाति/जनजाति, गरीब, पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा और प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सिद्धांतों के विरुद्ध कार्य करने के कारण ये कार्रवाई की गई थी।