TIRANDAJ DESK. हम जब भी मोबाइल से किसी को वॉयस कॉल करते है तो उस के लिए हमें टेलीकॉम कंपनियों को चार्ज देना होता है। अगर बात इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए हो तो यह चार्ज और भी बढ़ जाय है। इससे बचने के लिए इंटरनेट कॉलिंग ऐप्स एक आसान तरीका हैं। फिलहाल तो इंटरनेट के माध्यम से वॉयस कॉल करने पर अभी कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। भारत में अभी इंटरनेट चार्ज में ही वॉयस कॉल की सुविधा दी जा रही है। लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव के संकेत देखने को मिल रहे हैं। इंटरनेट कॉलिंंग को खबर आ रही है की अब इनका भी चार्ज उपभोक्ता से लिया जाएगा।
TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) जल्द ही इंटरनेट कॉलिंग को लेकर कुछ नया कर सकती है। इससे इंटरनेट कॉलिंग के दाम प्रभावित होने की आशंका बन रहे हैं। फिलहाल TRAI ने इस पर कोई रूल्स और रेगुलेशन नहीं बनाए हैं। लेकिन जानकारी के अनुसार दूरसंचार विभाग ने TRAI से इसपर सुझाव मांगा है।
टेलिकॉम कंपनियां लंबे समय से इस बात की मांग कर रही हैं कि एक जैसी सर्विस के लिए एक जैसे नियम होने चाहिए। भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स और टेलीकॉम कंपनियों को लेकर कुछ नियम तय है। दूरसंचार कंपनियों की मांग है कि ऐसे ही कुछ नियम इंटरनेट कॉलिंग ऐप्स के लिए भी होने चाहिए।

TRAI इंटरनेट कॉलिंग को लेकर नए नियम तैयार करेगी, फिलहाल इसकी जानकारी किसी को नहीं है। अब तक लोगों को सिर्फ स्टैंडर्ड इंटरनेट चार्ज ही Whatsapp और दूसरी इंटरनेट कॉलिंग के लिए खर्च करना पड़ता है। इसमें बदलाव होने पर इंटरनेट कॉलिंग पर भी चार्ज लगना संभव हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक इंटरनेट कॉलिंग पर TRAI के सुझाव को दूरसंचार विभाग ने अभी नहीं माना है। डिपार्टमेंट ने TRAI से इंटरनेट कॉलिंग और OTT (Over-the-top media service) प्लेयर्स को लेकर पूरी जानकारी मांगी है।





































