GWALIOR. नवरात्रि पर्व के दौरान पंडालों में होने वाले गरबा के दौरान अब इसमें शामिल होने वालों को आईकार्ड अनिवार्य रूप से दिखना होगा। मध्यप्रदेश सरकार बड़ा फैसला करते हुए यह निर्णय लिया। गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गरबा स्थलों पर बिना आईकार्ड के युवक युवतियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर गुरुवार को ग्वालियर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि गरबा खेल पंडालों में प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा। बिना पहचान पत्र गरबा पंडालों में प्रवेश नही मिलेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
लव जिहाद पर सरकार का बड़ा वार : बिना आईकार्ड गरबा स्थलों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश @CMMadhyaPradesh @MPGovt pic.twitter.com/eNOydhnuPr
— Tirandaj (@Tirandajnews) September 8, 2022
लव जिहाद का अड्डा बन चुके हैं गरबा पंडाल
मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री ने इस संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुए ग्वालियर में कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे। अब सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग रहें। गरबा पंडाल में जो भी आये उन्हें आइडेंटी कार्ड लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है क्योंकि अब सभी सजग और जागरुक हो गए हैं।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हमारे लोग और सहयोगी संगठन सभी जागरूक है, क्योंकि गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन गए थे। इसलिए अब जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर गरबा पंडाल में ना आये। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि ऐसे कार्यक्रम को टारगेट किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में अब आगे से ऐसा नहीं होगा।
Culture Minister Usha Thakur, Garba Love Jihad Center, Garba Venue, Government's Big War, Gwalior News, I Card, love jihad, Madhya Pradesh Minister, MP News, आई कार्ड, एमपी न्यूज, गरबा लव जिहाद का अड्डा, गरबा स्थल, ग्वालियर न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, मध्यप्रदेश की मंत्री, लव जिहाद, सरकार का बड़ा वार, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर