DELHI. देश भर के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस नवरात्रि में सरकार किसानों के अकाउंट में 12वीं किस्त का पैसा भेज सकती है। बताया जा रहा है कि इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। नवरात्रि के शुरुआत में ही किसानो के अकाउंट में 2000 रुपये भेजे जा सकते है। सरकार की ओर से यह खास योजना किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए चलाई जाती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों की पीएम सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त सितंबर के महीने में ही मिल जाएगी। किसानों के बैंक अकाउंट में 30 सितंबर तक ये पैसा ट्रांसफर हो सकता है। बता दें कि पीएम किसान योजना में सरकार ने कई गड़बड़ियां पाईं थी। ऐसा देखा गया था कि पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा पाने के लिए काफी मात्रा में फर्जी अकाउंट खोले गए थे। जिनको रोकने के लिए अब e-KYC अनिवार्य कर दिया गया है। पहले ई-केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त रखी गई थी। लेकिन अभी भी कई किसानों की e-KYC पूरी नहीं हो पाई है। जिसको देखते हुए सरकार ने अपडेट कराने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। यही कारण है कि किसानों को 12वीं किस्त का पैसा मिलने में देरी हो रही है।