RAIGARH. प्रदेश के रायगढ़ जिले से ब्लैकमेलिंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने पहले तो युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद युवती के निजी पलों के वीडियो और फोटो मांगकर ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला रायगढ़ जिले के चक्रधर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, यहां 21 वर्षीय पीड़ित युवती जो कि जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बालपुर निवासी है। वह पिछले 2 साल से रायगढ़ में किराए का मकान लेकर रहती है। यहां वह ITI की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान युवती की मुलाकात उसके पड़ोसी के भतीजे सुरेंद्र कनेरी (22) से हुई। इस बीच युवक ने पहले तो युवती से दोस्ती की और फिर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।

आरोपी सुरेंद्र बिलासपुर जिले के सीपत का निवासी है। वह रायगढ़ में अपने चाचा के घर पर रहता था। उसके चाचा का घर युवती के किराए वाले मकान के पड़ोस में ही था। और वह एक साल रायगढ़ से बिलासपुर अपने घर पर चला गया था। लेकिन उसका संपर्क मोबाइल के जरियवे युवती से तब भी था। साथ ही जब भी वह अपने चाचा के घर रायगढ़ आता था। हमेशा युवती से मुलाकात करता था।

मोबाइल से संपर्क के दौरान आरोपी सुरेंद्र की युवती के साथ वीडियो कालिंग और चैटिंग भी होती थी। इसी बीच युवती ने अपनी कुछ निजी फोटो और वीडियो आरोपी के साथ शेयर की थी। जब भी आरोपी सुरेंद्र युवती के साथ वीडियो कॉल करता था वह युवती के वीडियो को रिकॉर्ड कर लेता था। इन्हीं वीडियो और फोटो को शेयर करने की धमकी देकर वह युवती को ब्लैकमेल करता था।

आरोपी ने युवती को मिलने के लिए रायपुर बुलाया था। जब युवती ने आने से मना किया, तो आरोपी सुरेंद्र ने युवती के निजी फोटो और वीडियो को युवती के रिश्तेदारों को शेयर कर दिए। इससे परेशान होकर युवती ने आरोपी सुरेंद्र कनेरी के खिलाफ पुलिस थाना चक्रधर नगर में शिकायत दर्ज करा दी।
































