तीरंदाज, डेस्क। महंगाई के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी की जबान फिसली तो विपक्ष ने उन्हें घेर लिया। विपक्ष ने राहुल गांधी के भाषण की क्लिप को सोशल मीडिया में शेयर कर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने भी उन्हें ट्रोल किया तो मुख्यमंत्री भूपेश भड़क गए। उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर खरीखोटी सुनाई।
दरअसर रामलीला मैदान पर जब राहुल गांधी महंगाई पर बोल रहे थे। एक एक कर वस्तुओं की कीमतें बता कर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दूध की बात की और प्रति लीटर कीमत का जिक्र कर रहे थे। इस दौरान वे आटे की कीमत भी प्रति लीटर के हिसाब से बताने लगे। हालांकि अपनी गलती को राहुल गांधी ने सुधार लिया लेकिन विपक्ष को मौका मिल गया। भाजपा नेताओं ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोल करने वालों में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी शामिल रहे।
BHEL से "मोबाइल" बनाने वाले राहुल बाबा अब आटा "लीटर" में ले रहे हैं!
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी ऐसे "महान ज्ञानी"के ही मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। pic.twitter.com/E4kbj0WTjW
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 4, 2022
जानें पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्वीट में क्या था
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने महंगाई पर राहुल गांधी के भाषण में उनकी जबान फिसलने पर ट्रोल किया। उन्होंने रविवार शाम को भाषण कह क्लिप शेयर कर लिखा कि BHEL से मोबाइल बनाने वाले राहुल बाबा अब आटा लीटर से ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी ऐसे महान ज्ञानी के मार्गदर्शन में ही काम कर रहे हैं।
ट्रोलर्स पर भड़के सीएम बघेल
रविवार रात को दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस तरह राहुल गांधी को ट्रोल करने वालों पर भड़क उठे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ी है भाजपा ने महंगाई की बात सुनी है उस पर कोई बात नहीं की। जनता परेशान है कम से कम महंगाई से राहत दे देते। मुख्यमंत्री ने कहा, राहुल जी ने अपनी बात को सुधार लिया।
सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी विदेश में जाते हैं और कहते हैं कि 600 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला है। हिंदुस्तान की जनसंख्या ही 135 करोड़ है और 600 करोड़ मतदाता कहां से आ गए। उन्होंने कहा कभी-कभी जबान फिसल जाती है, राहुल गांधी के साथ भी ऐसा हुआ और तुरंत उन्होंने अपनी गलती सुधार ली। फ्लो में बोल रहे थे, दूध के बारे में बात हो रही थी, उसके बाद आटे पर आए तो लीटर में बोल दिया तो आप उनके पीछे पड़ गए। देश की मूल समस्या पर विपक्ष के नेता यदि कोई बात कहते हैं, तो आपको गंभीरता से उसका जवाब देना चाहिए। उसकी हंसी नहीं उड़ाना चाहिए।
CG Latest News, CG News, CG में वार, Chief Minister Bhupesh Baghel, Congress's ruckus on inflation, Former CM Dr. Raman Singh, Rahul's speech, Rahun Gandhi, Ramlila Maidan Delhi, war in CG, तीरंदाज डॉट कॉम, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रामलीला मैदान दिल्ली, राहुन गांधी, राहुल का भाषण, सीजी की ताजा खबर, सीजी न्यूज