BHILAI. कुम्हारी में आयोजित 24वीं डॉ. खूबचंद बघेल ट्रॉफी पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दुर्ग जिला ओवरऑल टीम चैम्पियन बना है। कवर्धा दूसरे नंबर पर और भिलाई स्टील प्लांट तीसरे नंबर पर रहा। इसके अलावा 13 अलग-अलग वर्गों में स्ट्रांग मैन और स्ट्रांग वूमेन चुनी गयीं।
भिलाई के कुम्हारी में 23 से 25 सितंबर को 24वीं डॉ. खूबचंद बघेल ट्रॉफी पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता के 13 वर्गों में स्ट्रांग मैन और स्ट्रांग वूमेन चुने गए।

24वीं डॉ. खूबचंद बघेल ट्रॉफी पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के विजेता।

स्ट्रांग वूमेन ओवरऑल
ममता रजक (जूनियर), भिलाई दुर्ग
संतोषी मांझी (सीनियर), भिलाई दुर्ग
स्ट्रांग वूमेन इवेंट
शिखा निषाद (जूनियर), चरोदा दुर्ग
इंदु साहू (सीनियर), दुर्ग
अंजू सिंह (मास्टर), राजनाँदगाँव

स्ट्रांग मैन ओवरऑल
श्रीनू राव (जूनियर), दुर्ग
सी मोहन कुमार (सीनियर), भिलाई दुर्ग
अखिलेश पांडेय (मास्टर), भिलाई दुर्ग
स्ट्रांग मैन इवेंट
लक्ष्य कड़ाओ (जूनियर), बिलासपुर
सूरज राजपूत (सीनियर), कवर्धा
आसिफ अली खान (सीनियर), भिलाई दुर्ग
अमन सिंह महतो (सीनियर), कुम्हारी दुर्ग

प्रतियोगिता में इनकी रही सक्रिय भूमिका
प्रदीप झा अध्यक्ष आयोजन समिति एवं श्री छत्तीसगढ़, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग, सचिव छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन और कृष्णा साहू महासचिव छत्तीसगढ़ एंड मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग एंड स्ट्रांग ऑफ इंडिया की बड़ी भूमिका रही। इसके अलावा नास्कर टंडन आयोजन सचिव, प्रदीप साहू श्री छत्तीसगढ़, महेश पटेल सदस्य, आसिफ अली राष्ट्रीय पदक विजेता, संतोषी मांझी, गुंडू रेवाड़ी, विक्रम सिंह रेफरी, शशि साहू रेफरी, बीएम ठाकुर रेफरी, उपाध्यक्ष अंजू सिंह, राष्ट्रीय पदक विजेता रंजीत टांडी राबड़ी, विजय चौधरी रवि, राजकुमार पांडे रवि, तुलसी सोनी सीए पेट्रोन, सी दुर्योधन राबड़ी, नंदू साहू राबड़ी, केरल वस्त्रकार राबड़ी, अरुण कुमार गोयल रायपुर, सूरज राजपूत सचिव कवर्धा, प्रशांत मिश्रा अधिकारी का सहयोग रहा।
ये रहे रेफरी
रघु कुमार, संतोष देवांगन, विजेता, साहू अधिकारी, श्रीनु अधिकारी, रितेश महाजन अधिकारी, रघु कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई।





































