तीरंदाज, डेस्क। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के बीच शराब की खूबियां गिनाने का कॉम्पिटिशन चल रहा है। अभी शिक्षा मंत्री के बयान पर बवाल थमा नहीं और कांग्रेस के एक और नेता ने शराब की खूबियां गिना रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मरवाही से कांग्रेस के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहलवान सिंह मरावी की। पहलवान सिंह ने ताजा बयान में कहा है कि शराब तो सतयुग से पीते आ रहे हैं तब लोग इसे सोमरस कहते थे।
बता दें छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने तीन दिन पहले बलरामपुर के वाड्रफ नगर में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में शराब की तारीफों के पुल बांधे थे। उन्होंने न सिर्फ शराब के फायदे गिनाए बल्कि शराब के साथ कितना पानी मिलाना चाहिए यह भी बताया। शिक्षामंत्री के बयान पर अभी सियासत थमी नहीं और मरवाही के पूर्व कांग्रेस विधायक पहलवान सिंह के बयान सामने आया है।
पूर्व विधायक भगवान सिंह ने कहा कि शराब आज से ही नहीं बल्कि सतयुग से लोग पीते आ रहे हैं। शराब अलग अलग नाम से जानी जाती है। दरअसल पहलवान सिंह तीन दिन पहले शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए यह बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि देवताओं के राजा इंद्र सोमरस पीते थे, वो भी दारू ही थी। ताड़ी भी दारू है और सल्फी भी दारू है।
पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षामंत्री ने कुछ गलत नहीं कहा ग्रामीण क्षेत्र में महुआ मिलता है जो काफी तेज होता है इसलिए उन्होंने पानी मिलाकर पीने कहा। दारू को डायल्यूट करके पीयो, उसमें पानी मिलाकर पीयो, तो उसमें कुछ गलत नहीं है। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि जब देवराज इंद्र सोमरस पी सकते हैं, तो फिर हमारी क्या बिसात है। पहलवान सिंह ने यहां तक कह दिया कि दारू कभी भी बंद नहीं होगी। चाहे कोई भी विधायक-मंत्री वादा कर ले। लोग कितना भी विरोध करे शराबबंदी तो नहीं होगी।
CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Congress leader, Congress leader counting the merits of liquor: After the education minister, former MLA Pehalwan Singh Marawi, gorela-pendra-marwahi, liquor somers, marwahi news, merits of liquor, now the statement of the former MLA, कांग्रेस नेता, गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी, मरवाही न्यूज, शराब की खूबियां, शराब सोमरस, सीजी न्यूज