BHILAI. भिलाई दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीते दिनों सस्पेंड हुए TI के मामले में खुलासा कर दिया। मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान देकर TI के सस्पेंड होने के आंतरिक कारणों पर खुलकर बोला।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शनिवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहे। वे यहां सेक्टर-6 में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह के साथ ही दो अन्य कार्यक्रम में शिरकत करने ट्विनसिटी पहुंचे। भिलाई सेक्टर-6 अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों सस्पेंड हुए छावनी के निरीक्षक (TI) विशाल सोम के मामले का खुलासा कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि ‘हमने सुना है कि भिलाई के व्यापारीगण किसी मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। थाने में व्यापारियों की शिकायत को अनसुना कर दिया गया, जो सरासर अनुचित है।’ उन्होंने कहा कि जैसे ही इस मामले की जानकारी हमें मिली, हमने ऐसे TI पर जांच बैठाई गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छावनी के TI विशाल सोम की सस्पेंशन पर बेबाकी से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी की मैंने जांच करवाई और मामला सही पाए जाने पर हमने आरोपी पाए जाने पर उस अधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम ऐसे अधिकारियों की अमानवीय व्यवहार को बर्ताश्त नहीं करेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों दुर्ग जिले की छावनी थाने के TI को अचानक संस्पेंड कर दिया गया था। सूत्र बता रहे है कि मामले में व्यापारियों की बात को अनुसुना और अनदेखा बर्ताव करने के कारण ही विशाल सोम पर सस्पेंशन की गाज गिरी थी।