BHILAI. भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) प्रबंधन द्वारा लगातार अवैध कब्जें के खिलाफ कार्रवाई जा रही है। सोमवार को अवैध कब्जों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। प्रबंधन द्वारा कई अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला तो दर्जनों अवैध कब्जेधारकों को नोटिस थमाया गया।

बीएसपी द्वारा शहर के प्रमुख स्थल सिविक सेंटर में रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण में बाधक अवैध निर्माण पर बीएसपी का बुलडोजर चल रहा है। सोमवार को बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने कार्रवाई करते हुए सिविक सेंटर स्थित नन्हें टी स्टॉल को नेस्तनाबूद कर दिया। नन्हे टी स्टाल के आसपास और अन्य दुकानों पर भी बुलडोजर चला। साथ यहां बनाए गए अवैध चबूतरे व अन्य कब्जों को बीएसपी प्रबंधन ने ध्वस्त तक दिया। यहां अवैध कब्जा कर व्यापार कर रहे लोगों द्वारा अपने उक्त परिसरों के निकट अवैध घेराबंदी भी की गई थी, जिन्हें बीएसपी ने तोड़ दिया। साथ ही प्लेटफॉर्म सहित अन्य निर्माण कार्य को बीएसपी ने हटा दिया है। दोपहर बीएसपी प्रबंधन की टीम पुलिस दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंची थी।

अब तक 160 को थमाया नोटिस
बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि निरंतर अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सिविक सेंटर सहित अलग-अलग क्षे्त्र में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ही खुर्सीपार क्षेत्र में 60 से अधिक अवैध कब्जें धारकों को नोटिस थमाया गया है। साथ ही लगातार चल रही कार्यवाही में अब तक कुल एक सौ 60 अवैध कब्जे धारकों को नोटिस देकर अवैध कब्जे निर्धारित समयावधि तक हटाने की मोहलत दी जा रही है।





































