BALODABAZAR. छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार जिले में ग्रामीण तब हैरान रह गए जब सुबह तालाब में नहाने गए । उसने देखा कि पानी में एक महिला की लाश तैर रही है। उसने तुरंत इस कि सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
मामला बलौदाबाजार जिले के लवन पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पैंशन का है, यहां जब ग्रामीण तालाब में नहाने सुबह पहुंचे तो उन्हें पानी में अज्ञात महिला की लाश दिखाई दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इस बात का भी पता नहीं चल पाया है।








































