BHILAI. सीएम के फेस वाले सवाल पर भड़कने वाली डी पुरंदेश्वरी देवी को प्रभारी पर से हटा दिया गया है। उनकी जगह राजस्थान से राज्यसभा सांसद ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसग के साथ ही भाजपा ने 13 राज्यों के प्रभारी व सह प्रभारियों की घोषणा की। माना जा रहा है कि भाजपा ने यह बदलाव 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर किया है।
बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 13 राज्यों में अपने नए प्रभारियों और सह प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने तय नामों की सूची जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ का प्रभारी भी बदल दिया गया है। गुरुवार को रायपुर में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी देवी सीएम का फेस कौन होगा वाले सवाल पर बुरी तरह से भड़क गई थी। शुक्रवार को उन्हें प्रभारी पद से हटाकर उनकी ओम माथुर को प्रभारी बना दिया गया है।
भाजपा द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक विनोद तावड़े को बिहार, बिप्लब कुमार देब को हरियाणा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड, प्रकाश जावडेकर को केरल, राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप, पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, विजय रूपाणी को पंजाब और चंडीगढ़, तरुण चुघ को तेलंगाना, अरुण सिंह को राजस्थान, महेश शर्मा को त्रिपुरा, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल और संबित पात्रा को पूर्वोत्तर का प्रभारी बनाया गया।
इसी प्रकारी नियुक्त सहप्रभारियों में सांसद हरीश द्विवेदी को बिहार, विधायक नितिन नबीन को छत्तीसगढ़, सांसद डॉ. राधामोहन अग्रवाल को केरल, पंकजा मुंडे और डॉ. रमाशंकर कठेरिया को मध्य प्रदेश, नरिंदर सिंह रैना को पंजाब, अरविंद मेनन को तेलंगाना, विजया राहटकर को राजस्थान, अमित मालवीय और आशा लकड़ा को पश्चिम बंगाल और रितुराज सिन्हा को उत्तर पूर्व का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
देखें पूरी सूची
appointment of BJP in-charges, BJP News, BJP Organization, Chhattisgarh BJP in-charge, JP Nadda, latest news, Om Mathur, Purandeshwari Devi removed, ओम माथुर, छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी, जेपी नड्डा, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, पुरंदेश्वरी देवी को हटाया, भाजपा न्यूज, भाजपा प्रभारियों की नियुक्ति, भाजपा संगठन