BHILAI. खुर्सीपार से 4 साल के लड़के का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने ही मालिक के बेटे का अपहरण केवल इस लिए कर लिया था क्योंकि उसके वेतन के 5000 रूपए बकाया थे। उसने मालिक के बेटे को छोड़ने के एवज में 1 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी, और अगर न देने पर बालक को जान से मारने की दी धमकी।
जानकारी के अनुसार अब्दुल हाफीस निवासी जोन 2 खुर्सीपार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर्राई थी। अब्दुल ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान में काम करने वाले बाबा उर्फ सोमेश पटेल ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है। बात दे अब्दुल की पावर हाउस चौक के पास भाई-भाई धमाल बजाने की दुकान है। जिसमे बाबा उर्फ सोमेश पटेल पिता अशोक पटेल 25 वर्ष बीएमवाई चरोदा ग्राम उरला पिछले 3 माह से धमाल बजाने का काम करता है। जिसका 5,000 रूपये वेतन देना था।
अब्दुल हाफीस ने बताया कि उसने सोमेश को पैसे देने के लिए बुलाया था। लेकिन वो उसके पास नही आया। बल्कि वो उसके घर चला गया। उसका 4 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। जिसे आरोपी ने अपने साथ लेकर चला गया। क्योंकि आरोपी का पहले से घर आना-जाना था, इसलिए बालक आराम से उस के साथ चला गया। काफी देर होने के बाद भी जब आरोपी नहीं लौटा तो उस की पत्नि अलफिया ने सोमेश (आरोपी) को फोन किया। फ़ोन पर उसने कहा कि अगर बेटा चाहिए तो 1 लाख रूपये दो नहीं तो बेटे को जान से मार दूंगा।
अब्दुल की शिकायत पर थाना खुर्सीपार के उप निरीक्षक महेन्द्र जय सिंह ने एक टीम आरोपी की तलाश में लगा दी। साथ ही रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड जिले से बाहर रहने वाले स्थानो पर चेकिंग प्वाइंट लगाया गया। पुलिस ने जब आरोपी के मोबाईल का टावर लोकेशन सायबर सेल से लिया तो उस की लोकेशन घर के पास उरला चरोदा की मिली। आरोपी के घर पहुंचने पर वो घर पर नहीं मिला। लेकिन तलाशी के दौरान अपहृत बालक आरोपी के गावं उरला में पाया गया। जिसके बाद बालक को उसके माता पिता को सौप दिया गया। वही आरोपी की मोबाइल लोकशन के आधार पर उसे टाटीबंद रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछतांछ में उसने अपना गुनाह काबूल कर लिया है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।








































