BHILAI. भिलाई से बड़ी खबर आ रही है। यहां अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते मरीज की जान खतरे में तब पड़ गई जब ICU में भर्ती मरीज की श्वसन नली में चीटियां झूमते देखी गई। इस मामले से तीरंदाज (Tirandaj.com) ने जिलाधीश को अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने जांच कमेटी बनाई और प्रशासन एक्टिव हुआ।

भिलाई में नेहरूनगर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल की आइसीयू में भर्ती मरीज की श्वसन नली व चेहरे पर लगी पट्टी पर सैकड़ों चींटियां झूमती रही वो भी लाल चींटियां। इस मामले की जानकारी जब तीरंदाज को मिली तो हमने बगैर देर किए इस दुर्दशा से दुर्ग कलेक्टर को अवगत कराया। उन्होंने इस मामले में जांच कमेटी बनाई।
चंदूलाल हॉस्पिटल की घोर लापरवाही, ICU में पेशेंट के चेहरे और मुंह में सैकड़ों चींटियों का हमला। Tirandaj की तत्परता के बाद प्रशासन ने गठित की जांच कमेटी।
क्या कुछ कह रहे है जांच अधिकारी, सुनिए…
continue in next video#chandhulalahospital @DforDurg #durgdistict @pushpendra_IAS pic.twitter.com/bvY057BdB9— Tirandaj (@Tirandajnews) September 30, 2022
गंभीर अवस्था में ICU में भर्ती मरीज को लगाई गई श्वसन नली से ही उनके चेहरे पर चींटियां झूमती रही। सैकड़ों की संख्या में चींटी उनके पूरे चेहरे में को काटती दिख रही और मुंह के अंदर घूसती सैकड़ों चींटियों को साफ देखा जा सकता है। उनके चेहरे पर लगी पट्टी में भी काफी चींटियां झूमती रही।
ICU पहुंचे तीरंदाज के रिपोर्टर इस लापरवाही को देखकर भौचक्के रह गए। हमारे रिपोर्टर ने इस मामले पर तत्काल हॉस्पिटल प्रशासन से चर्चा की। तीरंदाज टीम की मुस्तैदी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने लीपापोती शुरू कर दिया और आनन-फानन में उस श्वसन नहीं को निकाल कर दूसरा श्वसन नली लगाया गया।

घटना गुरुवार देर रात की है। तीरंदाज की तत्परता के बाद प्रशासन द्वारा गणित डॉक्टरों की जांच टीम ने दो घंटे अस्पताल का मुआयना किया। मुआयना और ICU में निरीक्षण के बाद जांच टीम के चिकित्सक डॉ.आरके.खंडेलवाल ने कहा कि लापरवाही तो हुई है। अब यह देखने वाली बात है कि लापहवाही कैसे और क्यों हुई है। इस मामले में जांच उपरांत ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

वहीं मरीज के पूत्र हेमंत साहू ने कहा कि ICU जैसी संवेदनशील जगह चींटियों का होना तो घोर लापरवाही है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं हम चाहते है कि जैसे हमारे पिता के साथ हुआ है ऐसा किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।




































