BHILAI. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस ऑनलाइन सट्टा-जुआ को लेकर एक्शन मोड में है। यहां लगातार सट्टा-जुआ खासकर इस अवैध व्यापार से ऑनलाइन जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। दुर्ग पुलिस ने सोमवार को महादेव और अन्ना ऑनलाइन सट्टा से जुड़े हुए लोगों पर नकेल सकने दो 24 लोगों को गिरफ्तार किया।
सट्टा कारोबार से जुडे़ 24 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई है। एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट, थाना छावनी, जामुल, मोहन नगर, नेवई, थाना दुर्ग, नेवई, भिलाई नगर, पुरानी भिलाई और खुर्सीपार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा।
अधिकारियों की टीम गठित कर आरोपियों को दबोचा
दुर्ग जिले में व्यापक पैमाने पर सट्टा-पट्टी एवं ऑनलाइन सट्टा चलने की सूचना मिलने पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्दीकी को निर्देशित करते हुए आरोपियों को पकड़ने टीम बनाने निर्देशित किया था।
रविवार और सोमवार को एंटी क्राइम और सायबर यूनिट एवं थानों की संयुक्त टीम को सट्टा-पट्टी एवं ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लोगों को चिन्हांकित करते हुए उनकी पतासाजी कर कार्यवाही किए जाने के लिए लगाया गया। टीम द्वारा सट्टा-पट्टी व ऑनलाइन सट्टा में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी के लिए सूत्र लगाए गए, जिसके आधार पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी।
चेन्नई भागने की फिराक में थे आरोपी
इसी क्रम में सूत्रों से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग महादेव आई.डी. ऑनलाइन सट्टा के कारोबार से जुड़े है जो चेन्नई भागने की फिराक में है उन्हे भी घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा जिला दुर्ग के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सट्टा के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने गुमराह किया। निरंतर पूछताछ करने पर सट्टा एवं ऑनलाइन सट्टा का काम करना स्वीकार किया। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही दुर्ग पुलिस द्वारा की जाएगी।