BHILAI. डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में विज्ञान एवं कला संकाय के लिए प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंट्रोडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भिलाई-3 में स्थित डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को विज्ञान एवं कला संकाय के प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विद्यार्थयों के लिए इंट्रोडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीना मजूमदार ने विद्यार्थियों को कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी से सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया। और उन्हें इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया। प्राचार्य ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष कालरा ने विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकों का परिचय विद्यार्थियों से कराया। तो वहीं कला संकाय के प्राध्यापकों का परिचय अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शीला विजय ने कराया।

200 छात्र-छात्राएं हुए शामिल
कार्यक्रम में विज्ञान एवं कला संकाय के 200 विद्यार्थी शामिल हुए। उनके साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ. भारती सेठी, डा विनोद शर्मा, डा.अल्पना देशपांडे, डॉ. ममता सराफ, श्रीमती रेनू वर्मा, डॉ. रमेश त्रिपाठी, दिनेश देवांगन, श्रीमती श्रुति देवगवास्कर, शैलेन्द्र कुशवाहा, डा.चूड़ामणि वर्मा, कामुन वर्मा, संतराम, पूजा यादव एवं रेशमी महेश्वर एवं कुलदीप मौजूद रहे।






































